Thursday, April 24, 2025
नई दिल्ली

फेसबुक पर कौन कर रहा है आपकी जासूसी, ऐसे लगाएं पता, यहां है आसान तरीका…..

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली। भारत के करोड़ों यूजर्स हैं। हम इस प्लेटफॉर्म के जरिए अपने दोस्तों और परिवार के लोगों के साथ जुड़े रहते हैं। हालांकि हमारी फ्रेंडलिस्ट में कई ऐसे यूजर्स भी होंगे जिन्हें हम नहीं जानते हैं। संभव है कि वह अनजान यूजर्स हमारी जासूसी कर कई तरह की जानकारी इकट्ठा कर सकते हैं। ऐसे में यह सवाल उठता है कि कैसे पता लगाया जाएं कि आखिर कौन आपकी जासूसी कर रहा है। तो इसका जवाब आपको यहां मिलेगा। हम आपको यहां खास तरीका बताएंगे। जिससे आप जासूसी करने वालों का पता लगा सकेंगे।

कौन देखता है आपकी फेसबुक प्रोफाइल

आपकी फेसबुक प्रोफाइल को किस.किस ने देखा है। तो यह जानने के लिए सबसे पहले फेसबुक को कंप्यूटर या लैपटॉप पर ओपन करें
फेसबुक पेज ओपन होने के बाद माउस से राइट क्लिक करें
इसके बाद आपको व्यू पेज सोर्स ऑप्शन दिखाई देग, उस पर क्लिक करें
नए पेज ओपन होने के बाद कमांड दें
कमांड देते ही एक राइड साइड में सर्च बॉक्स ओपन होगा। जिसमें आपको एंटर करके सर्च करना होगा
आपको के बराबर में एक 15 डिजिट की आईडी लिखी दिखाई देगी उसे कॉपी करें
इतना करने के बाद लिखकर एंटर करें। यहां उस यूजर की आईडी ओपन हो जाएगी, जिसने आपकी प्रोफाइल देखी होगी
ऐसे करें पता करें कहां लॉग.इन है आपकी प्रोफाइल

ऑफिस या फिर कहीं दूसरी डिवाइस पर आप अकाउंट लॉग.इन करके भूल जाते हैं। तो कोई भी आपके अकाउंट की जासूसी कर सकता है। हालांकि जासूसी करने वाले का पता लगाया जा सकता है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *