Friday, April 19, 2024
उत्तर-प्रदेशलखनऊ

यहां पकड़ी गई विश्व की सबसे महंगी धातु कैलीफोर्नियम की तस्करी, प्योर निकली तो अरबों में होगी कीमत….

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

लखनऊ। लखनऊ की गाजीपुर पुलिस ने विश्व की सबसे महंगी धातु कैलीफोर्नियम पैलेडियम के साथ आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्करों के पास से लगभग 340 ग्राम कैलीफोर्नियम धातु जब्त की है। धातु के प्योरिटी परीक्षण के लिए उसे आईआईटी कानपुर भेजा जाएगा। वास्तविक कैलीफोर्नियम धातु की कीमत 17.18 करोड़ रुपये प्रति ग्राम के बीच है। इसके अनुसार अगर ये प्योर कैलीफोर्नियम हुआ तो 60.61 अरब रुपये को बरामदगी हुई है। इसको खरीदने और विक्रय करने का अधिकार सिर्फ भाभा एटॉमिक एनर्जी संस्थान को है। अगर धातु प्योर निकली तो ये लखनऊ पुलिस के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि होगी।

क्या है कैलीफोर्नियम कैलीफोर्नियम 252 कैलीफोर्नियम एक बेहद दुर्लभ रेडियोएक्टिव पदार्थ है जिसे न्यूट्रॉन एंटीमैटर के नाम से भी जाना जाता है । एंटीमैटर की खोज से पहले यह ही दुनिया का सबसे महंगा पदार्थ था। इसकी खोज साल 1950 में लॉरेन्स बर्कले नेशनल लैबोरेट्री में की गई थी। इसके 1 ग्राम की कीमत 1800 करोड़ रुपए तक है। पेट्रोलियम की खुदाई के समय, कैंसर के इलाज समेत अन्य महत्वपूर्ण कार्यों में कैलीफोर्नियम धातु का प्रयोग होता है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *