Thursday, April 25, 2024
आगराउत्तर-प्रदेश

जनाब यहां तो कोरोना वैक्‍सीन से ज्‍यादा है शराब की दरकार, सुबह से ही पहुंच गए शौकीन…..

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

आगरा। ताजनगरी में दवा से ज्यादा जरूरी है दारू। अगर यकीन नहीं आता है तो तीन सप्ताह के बाद खुलींं शराब की दुकानों को देख लीजिए। कोरोना वैक्‍सीन की आस में जहां सोमवार तक लंबी लाइनें थीं। मंगलवार को सुबह शराब की दुकानें खुलने पर उससे बड़ी लाइनें इन दुकानों पर नजर आ रही है। दरअसल दुकानों के खुलने की अवधि तीन घंटे ही है। यानि ये सुबह 10 से एक बजे तक खुलेंगी। वहीं वैक्‍सीन शाम पांच बजे तक लगाई जानी है। शराब की दुकानों पर बहुत से युवा ऐसे नजर आए तो अपने साथ बैग लेकर आए थे।

डीएम प्रभु एन सिंह के आदेश पर शराब की दुकानें मंगलवार सुबह दस से दाेपहर एक बजे तक खुलेंगी। वहीं 18 साल से अधिक उम्र के युवाओं का विभिन्न सेंटरों पर वैक्सीनेशन होगा। कोविड मरीजों की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए प्रदेश सरकार ने तीन सप्ताह पूर्व दो दिवसीय साप्ताहिक बंदी घोषित की थी। यह शनिवार और रविवार को थी फिर इसे एक दिन के लिए और बढ़ा दियागया। अब 17 मई तक साप्ताहिक बंदी की घोषणा की गई है। इसी के चलते दुकानें बंद थीं। नेशनल हाईवे हो या फिर लोहामंडी, नाई की मंडी, शाहगंज, आवास विकास कालोनी रोड सहित अन्य। शहर के अधिकांश क्षेत्रों में शराब के लिए लाइन लगी रहीं। सुबह दुकानदारों ने जल्‍दी पहुंचकर घेरे बनाना शुरू कर दिए थे। कुछ जगहों पर शराब के शौकीन ऐसे बेताब नजर आए कि सुबह आठ बजे से ही दुकान के बाहर पहुंच गए कि जैसे ही दुकान खुलेगी। सबसे पहले बोतल उनको ही मिलेगी। नामनेर स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान पर दुकान खुलने से पहले ही करीब 60 लोग कतार में थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *