Friday, April 19, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकिया के इस बड़े गांव में महिला प्रत्याशी ने ऐतिहासिक जीत की हासिल, 630 वोटों से किया पराजित….

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

चकिया, चंदौली। सोमवार को लगातार दूसरे दिन नगर स्थित सावित्री बाई फूले राजकीय स्नातकोत्त महाविद्यालय में वोटों की काउंटिंग चल रही है। वहीं सुरक्षा व्यवस्था के बीच भारी पुलिस फोर्स की तैनाती भी की गई है। विकास खंड के सबसे बड़े गांव सिकंदरपुर का परिणाम हर कोई जानने के लिए आतूर था। युवा समाजसेवी सत्य प्रकाश गुप्ता की पत्नी सीमा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी निलम पाठक को लगभग 700 से अधिक वोटों से पराजित किया। इसकी जानकारी लगते ही समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई।

पूर्वांचल पोस्ट से बातचीत के दौरान सीमा ने कहा कि यह मेरी नहीं गांव  की जनता की जीत है। एक साथ बैठक कर गांव में विकास का खाका खींचा जायेगा। हम लोगों ने पांच वर्ष पूरे क्षेत्र में रहकर जनता के मुद्दों को उठाते रहे। जीत की खुशी इजहार करने वालों में आदित्य गुप्ता, रुस्तम, बनारसी, शशिकांत श्रीवास्तव, गनेश सहित कई लोग रहें। वहीं सिकंदरपुर के बीडीसी पद की प्रत्याशी शालू जायसवाल ने 478 मत प्राप्त किया। अपने निकटतम प्रत्याशी गीता देवी को 150 वोटों से हराया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *