Wednesday, April 24, 2024
उत्तर-प्रदेशकानपुर

शादी समारोह में दूल्हे के चाचा के अवैध तमंचे से चली गोली, बस चालक की मौत….

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

कानपुर। बांदा में बिसंडा थाना क्षेत्र के ग्राम बाघा नगला पुरवा में शुक्रवार रात बरात के दौरान अवैध तमंचे से गोली चलने में परिवहन विभाग के संविदा चालक 42 वर्षीय राजेश यादव निवासी चित्रकूट के ग्राम ओरा पहाड़ी घायल हो गया था। गले में गोली लगने से जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने उसे कानपुर रेफर कर दिया। स्वजन के कानपुर ले जाने पर वहां उपचार के दौरान शनिवार सुबह उसकी मौत हो गई। घटना के समय वह अपने रिश्ते के भतीजे सर्वेश की शादी में नगला पुरवा आया था।

दूल्हन के पिता संतोष ने बताया कि बरातियों का डांस करते समय पहले डीजे वालों से गाना बजाने को लेकर विवाद हो गया था। बाद में बराती आपस में शराब के नशे में झगड़ा करने लगे। दूल्हे के रिश्ते के चाचा पूर्व ग्राम प्रधान छोटेलाल के तमंचे से चली गोली उसी के दूसरे नंबर के भाई संविदा चालक राजेश के लग गई। कानपुर से शव लेकर आए स्वजन ने घटना की सूचना बिसंडा थाने में दी है। थाना प्रभारी नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। तहरीर मिलते ही घटना का मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *