कोरोना काल में इस शादी के चर्चे, दुल्हन बोली. ब्यूटी पार्लर जा रही हूं, बरात लेकर आया दूल्हा पर वो न आई….
पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क
उत्तर प्रदेश में जालौन के कदौरा में शादी समारोह से दुल्हन बनने वाली युवती अचानक नदारद हो गई। कन्या पक्ष के लोगों ने बताया कि वह अपनी सहेली के साथ ब्यूटी पार्लर के लिए जाने की बात कहकर घर से निकली थी फिर नहीं लौटी।
दुल्हन पक्ष के लोगों ने गांव के ही एक युवक पर युवती को ले जाने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। वहीं पुलिस मामले में चुप्पी साधे है। थाना क्षेत्र के एक गांव में 26 अप्रैल को युवती की शादी थी।
बरात आने के पहले ही दुल्हन गांव में ही ब्यूटी पार्लर में मेकअप कराने के लिए गई थी। वहां से वह लापता हो गई। बरात लड़की के दरवाजे पहुंच गई पर उसके लापता होने की जानकारी पर हड़कंप मच गया।
Related posts:
चकिया नगर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने चलवाया बुल्डोजर....15 वर्ष से था कब्जा......दो करोड़ से ज्यादा है...
पक्षी से टकराने के बाद रनवे से लौटा वाराणसी से भुवनेश्वर जा रहा इंडिगो एयरलाइंस का विमान, इंजन के ब्...
खींचते हैं दुपट्टा, मुंह पर छोड़ते हैं सिगरेट का धुआं..., दुष्कर्म पीड़िता ने अधिकारियों के सामने सु...