दोस्त की शहादत पर मित्र जावेद ने अपनी शादी के बहुभोज पार्टी को किया रद्द……
चार अप्रैल को हुई थी शादी
चंदौली। छत्तिसगढ़ में नक्सली हमले में शहीद हुए ठेकहां गांव के सीआरपीएफ जवान धर्मदेव गुप्ता के शहीद होने की जैसे खबर गांव में लगी वैसे ही पूरा गांव शोक में डूब गया। शहीद जवान के मित्र जावेद ने 4 अप्रैल को होने वाली अपनी शादी को सादगी के साथ महज तीन चार घंटे में ही बारात लेजाकर कर संपन्न कर लिया। और अगले दिन होने वाले दावते वलिमा/बहुभोज पार्टी को रद्द कर दिया। उनके बड़े भाई सफीक खान ने बताया कि ऐसा दुखद घटना हुआ जिससे हम लोग पूरी तरह से टूट गए। जावेद व शहीद धर्मदेव काफी अच्छे दोस्त थे। घर पर आयोजित कार्यक्र्रम को रद्द करके रिस्तेदारों को फोन के माध्यम से न आने की सूचना दिया गया। वहीं दोस्त की शहादत पर जावेद फफक पड़े।
Related posts:
लव प्रपोजल करो एक्सेप्ट नहीं तो कर दूंगा फेल, टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, बेंच पर लिख डाली गंदी ...
चंदौली में हजारों समर्थकों के साथ अमृत महोत्सव कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोज...
शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को पेड़ में बांधकर पीटा, वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने युवक ...