Thursday, April 24, 2025
उत्तर-प्रदेशसोनभद्र

अचानक हमले में आधा दर्जन घायल, गंभीर हालत में एक जिला अस्‍पताल रेफर

सोनभद्र । Purvanchal post news

थाना रायपुर अंतर्गत ग्राम पनिकप खुर्द निवासी सुदर्शन चौरसिया (40) पुत्र स्व. चैतू, शिवम शर्मा (28) पुत्र रामधारी, अशोक (25), विनोद (24) व अशोक की पत्नी सभी लोग खेत में गुरुवार को काम कर रहे थे। कोई गेहूं काट रहा था तो कोई अरहर की कटनी कर रहा था। अचानक पहाड़ी से दौड़ता हुआ एक जंगली सूअर आया और खेत में काम करते हुए लोगों पर हमला कर दिया।

सुअर के हमले के दौरान उसने सुदर्शन चौरसिया को कई जगह दांत से काट लिया। वे गंभीर रूप से घायल हो गए। शिवम शर्मा को भी उसने काटा और पैर जख्‍मी हो गया। इस दौरान हो-हल्ला मचने पर ग्रामीण जुट गए। जिससे सूअर हमला करते हुए जंगल की ओर भाग गया। घायलों को तत्काल एंबुलेंस से वेनी सीएचसी पर लाया गया। कुछ लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया। घायल सुदर्शन चौरसिया को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रिफर किया गया है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *