Thursday, April 25, 2024
उत्तर-प्रदेशलखनऊ

छह दिन से लापता युवक का शव मिला, नशे में मौत होने की जताई जा रही आशंका….

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

फतेहपुर। असोथर थाने के रामनगर कौहन गांव निवासी 42 वर्षीय अनुराग सिंह गत आठ मार्च को घर से यह कहकर निकला था कि वह रसोई गैस का सिलिंडर भरवाने जा रहा है। बताते हैं कि उसके बाद वह घर नहीं लौटा। स्वजन भी थाने में गुमशुदगी न दर्ज कराकर उसे इधर उधर ढूंढ़ते रहे। सोमवार को रमसोलेपुर यमुना नदी के किनारे मछुआरों ने शव देखा तो पुलिस को सूचित किया। खबर पाकर पहुंची पुलिस ने शव बरामद किया। चाचा समरजीत सिंह और चचेरे भाई पंकज सिंह ने शिनाख्त कर पुलिस के समक्ष बताया कि दिवंगत अनुराग सिंह शराब पीने का लती था और बिना बताए दो.दो दिन गायब रहता था। गांव में अपने नलकूप की रखवाली करता था।

सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला

एसओ नागेंद्र नागर ने बताया कि स्वजन और ग्रामीणों से पूछताछ में स्पष्ट हुआ है कि दिवंगत ने सिलिंडर को बेचकर शराब पी और आठ मार्च को ही रात में कंसापुर गांव एक तेरहवीं कार्यक्रम में भी शामिल हुआ। इसके बाद रमसोलेपुर यमुना नदी के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में देखा गया कि वह नशे में नदी के पास विचरण कर रहा था। अनुमान है कि उसकी नदी में डूबने से मौत हो गई।

बच्चों को लेकर पत्नी गई प्रतापगढ़

स्वजन व ग्रामीणों का कहना था कि नशेबाजी से परेशान होकर पत्नी रिंकी देवी अपने दो बच्चों नितिन व निखिल को लेकर पांच वर्ष पूर्व ही मायके सिविल लाइन कोतवाली, प्रतापगढ़ चली गई थी। तबसे वह गांव नहीं आई और वहां रहकर अपने दोनो बच्चों को पढ़ा रही है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *