Friday, April 19, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चंदौलीः पुलिस ने फर्जी डिग्री वाले डाक्टर को किया गिरफ्तार, इन-इन धाराओं में गया जेल….नेम प्लेट सहित अन्य हुआ बरामद…..

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

चंदौलीः रविवार को जिला मुख्यालय स्थित आदित्य मैटिर्निटी हॉस्पिटल में मुंह मांगी रकम लेकर प्रैक्टिस करने वाले फर्जी एमबीबीएस एमडी की डिग्री धारी डॉक्टर साहब चार सौ बीसी के आरोप में जेल भेजे गए हैं। इसके पहले भी साहब ने कई जगह इस तरह के खेल किए हैं।

23
वर्तमान समय में मीडिया अपने जिम्मेदारियों को पहले की तरह क्या निभा रही हैं! e

जिला मुख्यालय पर स्थित आदित्य मैटिर्निटी नर्सिंग होम, संजय नगर इलाके में चलता है। चन्दौली में एमबीबीएस एमडी डिग्री पर महीने के मुहमांगी रकम देकर पढ़ा लिखा डॉक्टर जानकर रखा गया था। जब हॉस्पिटल के प्रबंधक पंकज पांडेय द्वारा डॉक्टर की डिग्री को जिला हॉस्पिटल में रजिट्रेशन कराने के लिए दिया। तो वहां यह डिग्री फर्जी निकली। तत्काल इसकी सूचना पंकज पांडे द्वारा सदर कोतवाली थाने को दी गई। जिसके बाद इनकी पोल खुल गयी।

इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम ने बताया कि एमडी के फर्जी डिग्री दिखकर 60 हजार रुपये महीने के समझौते पर शैलेंद्र चंद्र शर्मा आदित्य मैटर्निटी नर्सिंग होम में प्रैक्टिस का काम कर रहा था। जब प्रबंधक द्वारा उसके डिग्री पर रजिस्ट्रेशन कराने के लिए मुख्यचिकित्सा अधिकारी कार्यलय में दिया तो डिग्री फर्जी निकली।

फर्जी डिग्रीधारी डॉक्टर शैलेंद्र चंद्र शर्मा पुत्र केदार नाथ शर्मा, मोहरी गोकुली थाना शाहपुर जिला गोरखपुर व हाल पता ग्राम रुद्रपुर, पुरानी बाजार थाना रुद्रपुर जिला देवरिया का निवासी बताया जा रहा है।

इस संबंध में सदर कोतवाली थान में कोतवाली अशोक मिश्र द्वारा धारा 419, 420, 467, 468, 471, 406, 504, 506 भारतीय दंड विधान के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *