तस्करी केस, अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा से डेढ़ घंटे चली पूछताछ, निकली सीबीआई की टीम….
पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क
कोलकाता। अवैध कोयला खनन व तस्करी मामले में पूछताछ के लिए सीबीआइ की विशेष टीम मंगलवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे तथा सांसद अभिषेक बनर्जी के आवास पर 11ः36 पर पहुंची थीं। रुजिरा बनर्जी से सीबीआई टीम ने करीब डेढ़ घंटे तक पूछताछ की। सीबीआई की टीम उनके घर से निकल चुकी है। फिलहाल यह पता नहीं चला है कि रुजिरा से सीबीआई ने क्या.क्या सवाल किए।
कोयला घोटाले में तृणमूल कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। इससे पहले आज सुबह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अभिषेक से मिलने के लिए उनके घर गईं थीं। करीब 10 मिनट मुख्यमंत्री भतीजे के आवास पर थीं। उनके निकलने के तीन मिनट बाद सीबीआइ की विशेष टीम अभिषेक बनर्जी के आवास पर पहुंची। कोयला तस्करी मामले में अभिषेक बनर्जी की पत्नी को सोमवार को समन जारी किया गया था।