पेट्रोल, डीजल के दाम लगातार दसवें दिन बढ़े, जानिए आज का रेट….
पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली। महंगाई से आम आदमी कराह रहा है और दूसरी ओर पेट्रोल, डीजल की कीमतों में रोजाना बढ़ोतरी जारी है। गुरुवार 18 फरवरी को लगातार दसवें दिन पेट्रोल, डीजल के दाम बढ़ गए। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल और डीजल दोनों के दाम में 32 से 34 पैसे का इजाफा हुआ है। इस बढ़ोतरी के बाद देश की राजधानी में पेट्रोल 89.88 रुपये प्रति लीटर और डीजल 80.27 रुपये प्रति लीटर हो गया है। देश के चार महानगरों में कोलकाता में पेट्रोल और डीजल 91.11 रुपये और 83.86 रुपये प्रति लीटर में बिक रहे हैं। मुंबई में पेट्रोल 96.32 और डीजल का भाव 87.32 रुपये प्रति लीटर हो गया है। चेन्नई में पेट्रोल और डीजल दाम बढ़ने के बाद क्रमशः 91.98 और 85.31 रुपये प्रति लीटर है।