एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग, छह लोगों की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख……
पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क
चेन्नई। तमिलनाडु के विरुधुनगर में शुक्रवार को एक पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से अफरा.तफरी मच गई है। समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक इस हादसे में छह लोगों की जान चली गई है। बताया जा रहा है कि मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है। इस घटना को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने भी दुःख व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री ने कहा है. तमिलनाडु के विरुधुनगर में स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में लगी आग की घटना दुखद है। दुःख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं। उम्मीद करता हूं कि जो भी घायल हुए हैं वे जल्दी ही ठीक हो जाएंगे। इस घटना से प्रभावित हुए लोगों की मदद के लिए प्रशासन काम कर रहा है।