Tuesday, April 16, 2024
नई दिल्ली

उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन में इतने पदों के लिए आवेदन आज से शुरू, करें……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन यूपीपीसीएल लखनऊ द्वारा हाल ही विज्ञापित जूनियर इंजीनियर पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज 3 फरवरी से शुरू हो गयी है। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार निगम यूपीपीसीएल की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि यूपीपीसीएल द्वारा जूनियर इंजीनियर सिविल भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 23 फरवरी 2021 निर्धारित की गयी है। हालांकि, उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन के समय निर्धारित 1000 रुपये का शुल्क जमा करना होगा। आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से 23 फरवरी तक जमा करना होगाए जबकि भारतीय स्टेट बैंक के चालान के जरिए शुल्क 25 फरवरी तक जमा किये जा सकेंगे।

यहां करें ऑनलाइन आवेदन

यूपीपीसीएल जेई भर्ती 2021 अधिसूचना यहां देखें

जानें आवेदन प्रक्रिया

आवेदन के लिए उम्मीदवार उपर दिये गये डायरेक्ट लिंक ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के पेज पर जा सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी होगी पंजीकरण अप्लीकेशन फॉर्म को भरना और आवेदन शुल्क का भुगतान। पहले चरण में उम्मीदवारों को अपने ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर और अन्य विवरणों को भरकर पंजीकरण करना होगा। इसके बाद आवंटित यूजर आईडी और पासवर्ड को भरकर लॉगिन करना होगा। लॉगिन के बाद उम्मीदवारों को विवरणो को भरकर और अपने फोटो व हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी। इसके बाद आवेदन शुल्क का ऑनलाइन आफलाइन भुगतान करना होगा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *