Tuesday, May 20, 2025
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकिया – रक्षामंत्री मंत्री के पैतृक गांव से निकला भब्य तिरंगा यात्रा….. सांसद, विधायक व चेयरमैन के नेतृत्व में निकला बाइक व पैदल यात्रा……, पूरा गांव , क्षेत्र व नगर गूंजा भारत माता , जय हिंद के नारों से… गांधी पार्क में गांधी की प्रतिमा पर

चकिया, चंदौली।

भारत सरकार के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के पैतृक गांव भभौरा में मंगलवार की शाम को तिरंगा यात्रा मोटरसाइकिल व पैदल तिरंगा यात्रा निकाला गया। यह यात्रा भभौरा गांव होते हुए नगर स्थित ऐतिहासिक मां काली जी  पोखरे पर आकर रुका फिर वहां से तिरंगा यात्रा पैदल गांधी पार्क आकर गांधी जी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके समाप्त हुआ। इस दौरान नगर व क्षेत्र भारत माता के नारों से गूंज उठा। पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगें।

 देशभक्ति के रंग में रंगा दिखा. हाल ही में पहलगाम में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकी घटना के जवाब में भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के समर्थन में क्षेत्रवासियों ने एक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली. इस यात्रा में युवा, बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग सभी उत्साह से शामिल हुए।

गर्व का माहौल बना रहा

यात्रा की शुरुआत भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पैतृक गांव भभौरा से शुरू होकर चकिया नगर होते हुए गांधी पार्क तिराहे पर समाप्त हुई और पूरे मार्ग पर ”भारत माता की जय”, ”वंदे मातरम्” और ”पाकिस्तान मुर्दाबाद” के नारों से जोश और गर्व का माहौल बना रहा।

वहीं राज्यसभा सदस्य साधना सिंह ने कहा कि भारत अब आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं, बल्कि मुंहतोड़ जवाब देने वाला राष्ट्र बन चुका है। ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से सेना ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों को खत्म किया। पूरी दुनिया ने भारत का शौर्य देखा है । यह नया भारत है जो अपने वीर जवानों पर गर्व करता हैं।

चकिया विधायक कैलाश आचार्य ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर भारत की सुरक्षा एजेंसियों का एक सशक्त जवाब है. खासतौर पर जिस बहादुरी से ‘कर्नल सोफिया कुरैशी’ ने इस मिशन को अंजाम दिया, वह सराहनीय है. हमें उन पर गर्व है। भारत ने आज ऐसी कार्रवाई किया कि पाकिस्तान कांप उठा। हमारे वीर सैनिकों ने आतंकवादियों को जहन्नुम में पहुंचा दिया। 

इस दौरान जिला अध्यक्ष काशीनाथ सिंह, चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव, मंडल अध्यक्ष संदीप गुप्ता, वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश उर्फ मन्ने सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष संतोष सिंह उर्फ राघवेंद्र प्रताप , रिंकू विश्वकर्मा, सनोज भारती, आशुतोष सिंह, शुभम मोदनवाल ,प्रतीक पांडे, कैलाश जायसवाल ,राजकुमार जायसवाल, दिव्या जायसवाल, अनुज गुप्ता,दीपक चौहान,बादल सोनकर, सुरेश सोनकर, विजय विश्वकर्मा, प्रधान प्रतिनिधि सारांश केसरी , विपिन भारद्वाज सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *