छानबे क्षेत्र के भटेवरा गांव निवासी मुन्ना लाल मिश्र के बेटे राजकुमार मिश्र लंदन के बेलिगबौरी शहर के मेयर चुने गए हैं। इससे उनके परिवार और गांव में खुशी का माहौल है।
भटेवरा निवासी राजकुमार मिश्र और उनकी पत्नी अभिषेकता मिश्रा इंजीनियर हैं। पिछले छह साल से दोनों लंदन के बेलिगबौरी शहर में रहते हैं। मूल रूप से अकोढी गांव के निवासी उनके परिजन कई वर्षों से भटेवरा में घर बनाकर रह रहे हैं।
मंगलवार को राजकुमार को बेलिगबौरी शहर में मेयर पद की शपथ दिलाई गई। उनकी मां चंद्रकली मिश्रा और पिता मुन्ना लाल मिश्र बेटे की उपलब्धि से काफी खुश हैं। उनके भाई रमेश कुमार मिश्र ने बताया कि हम लोग नौ भाई हैं, जिसमें राजकुमार छठे नंबर के हैं। दो भाई डाॅक्टर, दो अधिवक्ता, एक भाई प्रधानाचार्य और एक कृषि विशेषज्ञ हैं।