Wednesday, May 14, 2025
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकिया- एसआरबीएस के छात्रों ने मचा धमाल, रिजल्ट घोषित होते ही तहसील क्षेत्र में लहराया अपना परचम….. आर्यन ने लिया 93.8 प्रतिशत अंक….10 वी दीक्षा ने 95.60 प्रतिशत अंक लाकर बनाया रिकॉर्ड….MD व एएसडी ने बढ़ाया हौसला

चकिया, चंदौली।

आज दोपहर सीबीएसई बोर्ड के 12 वीं व 10 के परीक्षा का परीक्षा घोषित हुआ। जहां एसआरबीएस के छात्रों ने अपनी कड़ी मेहनत व प्रतिभा का लोहा मनवाया। 12 के छात्र आर्यन मोदनवाल ने 93.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तहसील क्षेत्र में अपना नाम रोशन किया। वहीं 10 वी की छात्रा दीक्षा ने भी सभी को पीछे छोड़ते हुए 95.60 अंक प्राप्त कर अपने अभिभावकों व शिक्षकों को गौरवान्वित होने का मौका दिया।

बता दें कि मंगलवार की दोपहर 12 व 10 वीं का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ । जहां क्षेत्र के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान के एसआरवीएस के छात्रों ने अपना परचम लहराया। 12 वीं आर्यन मोदनवाल ने 93.8 प्रतिशत अंक लाकर शिक्षण संस्थान को गौरवान्वित किया। इसी के साथ ही आर्यन मौर्या 92.60 प्रतिशत, अनुकृति व खुशी ने 91.20 प्रतिशत, पूनम व शुभांकर 90 प्रतिशत, अमन 90.60 प्रतिशत के साथ ही रिमझिम 90.40 प्रतिशत प्राप्त कर शिक्षण संस्थान का नाम रोशन किया।

वहीं 10 वीं दीक्षा ने अपने कड़ी मेहनत से 95.60 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। वही आराध्य 94.60 प्रतिशत, व्याख्या व सौम्या 94 प्रतिशत, सुहानी 92.60 ,अवश्नी 92.20, अभिनव 89.40, आकांक्षा 89.20, ज्ञानदीप 88.40 व विधि 88.20 अंक प्राप्त कर एसआरवीएस का नाम रोशन किया।

इस दौरान एसडी व वरिष्ठ भाजपा नेता छत्रबली सिंह व एएमडी श्याम जी सिंह ने संयुक्त रूप से कहा छात्रों की कड़ी मेहनत व लगन के बल पर उन्हें यह सफलता मिला हैं। आज पूरा शिक्षण संस्थान गौरवान्वित हो रहा हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *