चकिया- आया रिजल्ट — ज्योति व आर्यन ने बढ़ा स्कूल का मान, इंटर का बना प्रतिशत रिजल्ट…….. बधाईयों का लगा तांता विद्यालय की गुणवत्ता, अनुशासन और समर्पण का प्रमाण भी है- डायरेक्टर
चकिया, चंदौली। आज दोपहर CBSE इंटर का परिणाम घोषित हुआ। परिणाम की घोषणा होते ही सिल्वर बेल्स स्कूल में खुशी की लहर दौड़ गई। स्कूल में इंटर का रिजल्ट 100 प्रतिशत रहा। जिसमें ज्योति 87 प्रतिशत व आर्यन 80 प्रतिशत नम्बर लाकर क्षेत्र का नाम रोशन किया।
इंटर की छात्रा ज्योति जायसवाल, पुत्री राम नवल जायसवाल एवं सुमन जायसवाल, जिन्होंने 87% अंक प्राप्त किए। आर्यन विश्वकर्मा, पुत्र श्री विजेन्द्र कुमार एवं श्रीमती आशा देवी, जिन्होंने 80% अंक प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया।
दोनों विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों, विद्यालय और माता-पिता को दिया है। उन्होंने कहा कि यह सफलता उनके निरंतर प्रयास, मार्गदर्शन और परिजनों के सहयोग से संभव हो पाई है। विद्यालय की ओर से, प्राचार्य श्रीमती अनुपमा अग्रवाल, निदेशक श्रीमती सुषमा जायसवाल, तथा
अध्यक्ष प्रभात जायसवाल ने दोनों विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई दी एवं उनके स्वर्णिम भविष्य की कामना की। यह उपलब्धि न केवल छात्रों की मेहनत का परिणाम है। बल्कि विद्यालय की गुणवत्ता, अनुशासन और समर्पण का प्रमाण भी है।