स्थानीय क्षेत्र के रसूलाबाद ग्राम पंचायत में शिक्षा संस्कार पर एक बैठक भारतीय यादव महासभा की ओर से आयोजित की गई। अखिल भारतीय यादव महासभा संगठन के महामंत्री श्री राजेंद्र यादव ने रसूलाबाद में आयोजित शिक्षा संस्कार विषय पर यादव महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य ग्राम प्रधानप्रतिनिधि रविन्द्र यादव के आवास पर बैठक में हुई बहस। जिसमें शिक्षा संस्कार और समय के विषय पर वक्ताओं ने अपने संबोधन में संगठन को और मजबूत बनाने का सुझाव दिया।
इस अवसर पर सुषमा यादव अधिवक्ता हाइकोर्ट व प्रदेश सचिव यादव महासभा ने कहा कि समाज में संस्कार का विकास होना चाहिए लोगो में संस्कार की कमी से समाज का नैतिक पतन होता जा रहा है।
प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष निर्मला यादव ने कहा कि वर्तमान में शिक्षा और संस्कार की बुनियाद ढीली हो रही है. युवा वर्ग सोशल मीडिया पर सक्रिय है. लेकिन युवा पीढ़ी अपनों से दूर हो रहे हैं।
रमाशंकर यादव प्रदेश सचिव यादव महासभा ने संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में संस्कार भारतीय समाज की नींव है। यदि शिक्षा और संस्कार समाज से विलुप्त होगा तो समाज कमजोर होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व संगठन के महामंत्री राजेंद्र यादव ने कहा कि किसी समाज के विकास की पहली सीढी संस्कार है. बिना संस्कार के स्वस्थ समाज का निर्माण नहीं होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता केदार यादव व संचालन अभयकांत यादव ने किया।
इस अवसर पर प्रदेश सचिव सीमा यादव, प्रदीप यादव, मीडिया प्रभारी फिरोजाबाद, रीना यादव जिला महासचिव आशा यादव, प्रदेश सचिव नंदलाल यादव, मंडल उपाध्यक्ष वाराणसी, अजय कुमार यादव एडवोकेट, आजमगढ़ मंडल जयराम यादव, युवजन सभा बलिया रोहित यादव, जिला अध्यक्ष चंदौली राममूरत सिंह यादव, वाराणसी लालजी यादव आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में कार्यकारणी के सदस्य दिनेश यादव ने सबका आभार प्रकट किया।