चकिया चंदौली। हिन्दू युवा वाहिनी की ओर से पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सोमवार को नगर के ठाकुर बाग से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान, मां काली, भगवान शंकर का रूप धरे बच्चे शोभायात्रा के आकर्षण रहे। शोभायात्रा में डीजे की धुन पर देशभक्ति तथा राम जन्म भूमि के गीतों की धूम रही। पीएसी व कोतवाली पुलिस की के जवानों के मौजूदगी में निकला यह यात्रा। घोड़ों पर सवार थे नवयुवक।
हिन्दू युवा वाहिनी के तत्वावधान में सोमवार को ठाकुर बाग से शोभायात्रा का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चार के साथ केशरिया झंडी दिखाकर शाम पांच बजे किया गया। जय श्री राम, भारत माता की जय के उद्घोष के साथ शोभायात्रा वार्ड नं. 7 होते हुए, ब्लाक तिराहा, सहदुल्लापुर तिराहा, गांधी पार्क तिराहा, जिला संयुक्त चिकित्सालय, मुहम्मदाबाद पेट्रोल पंप से होते हुए फिर से ठाकुर बाग में आकर समाप्त हुई। शोभायात्रा में केशरिया पगड़ी धारी युवक भगवान श्रीराम तथा भारत माता की जय के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समर्थन में नारेबाजी करते हुए चल रहे थे। चार डीजे के साथ भब्य शोभायात्रा निकला।
शोभायात्रा में भगवान राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान जी, मां काली, भगवान शंकर झांकी आकर्षण का केंद्र रही। शोभायात्रा के दौरान भाजपा, भाजयुमो, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ तथा हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता रहे। शोभायात्रा में चकिया विधायक कैलाश खरवार, चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव, काशीनाथ सिंह, ओम प्रकाश सिंह मन्ने, सत्येन्द्र सिंह, उमाशंकर सिंह, कैलाश जायसवाल, हिन्दू युवा वाहिनी के आदित्य सिंह, सारांश केशरी, मनोज जायसवाल, मंडल अध्यक्ष संदीप गुप्ता उर्फ आशु गुप्ता, रोहित सोनकर, सारांश केसरी, सभासद ज्योति गुप्ता, सभासद विजय वर्मा , सरदार जीत सिंह, सूरज मौर्य,किशन श्रीवास्तव, हिमांशु कश्यप, अवनीश श्रीवास्तव, प्रिंस शर्मा ,शशिकांत प्रजापति, संजीव विश्वकर्मा, शिवम, सुजीत वर्मा , गोलू कुशवाहा, उमेश गुप्ता, राजन साहू , अजय मिश्रा , संतोष,आशीष, मनोज गुप्ता, सावन गुप्ता, मोनू सिंह, अरुण, काजू, समीर, विनय मद्धेशिया, सूरज , धवन चौहान, अनूप कश्यप, अरविंद सैनी, आकाश, राजू वर्मा, विजय वर्मा, संजय विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।