Thursday, April 24, 2025
उत्तर-प्रदेशचंदौली

अज्ञात कारणों से लगा खेल में आग, लगभग 25 बिगहे की खड़ी फसल जलकर हुआ खाक

पीड़ित किसानों से घटना स्थल पर जाकर में विधायक

विधायक ने लेखपाल व कानूनगो को दिया बड़ा निर्देश

चकिया, चंदौली।
स्थानीय विकासखंड के मैनपुर गांव के सिवान में शनिवार की सुबह 11 बजे अचानक अज्ञात कारणों से गेहूं की खड़ी फसल जलकर खाक हों गया। जबतक लोगों कुछ समझ पाते तब तक लगभग 25 बिगहे की फसल जल गया। आग को देख आप पास के लोग दौड़ पड़े। इसी बीच इसकी सूचना पुलिस व तहसील प्रशासन को दिया गया। किसी प्रकार आग पर काबू पाया गया। इसी बीच विधायक कैलाश आचार्य ने पहुंचकर पीड़ित किसानों से मुलाकात कर आश्वासन दिया कि तहसील प्रशासन द्वारा जल्द से जल्द रिपोर्ट तैयार कर मुआवजा दिया जायेगा।

शनिवार की सुबह 11 मैनपुर गांव में अचानक अज्ञात कारणों से गेहूं की लगभग 25 बिगहे की खेत में लगी खड़ी फसल जलकर खाक हो गया। आग को देखकर आप पास के लोग दौड़ पड़े। किसी प्रकार आग पर काबू पाया गया। सूचना पाकर क्षेत्रीय विधायक कैलाश आचार्य पहुंच गए। जहां पीड़ित किसानों से मुलाकात कर आश्वसन दिया गया इस घड़ी में हम सब आपके साथ खड़े हैं। जल्द ही रिपोर्ट तैयार कर मुआवजा दिलाया जायेगा। इस दौरान विधायक ने लेखपाल व कानूनगो को कड़ा निर्देश दिया कि रिपोर्ट बनाने में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

पीड़ित किसान शीतला सिंह, अनिल पटेल, सुरेन्द्र नाथ सिंह, विर्गव सिंह, शिवकुमार, प्रभाकर पाण्डेय , दिवाकर पाण्डेय , प्यारे सिंह , गोपाल सिंह, तुलसी सिंह, रामविलास, सरिता, दिनेश सिंह, गिरधर सहित दर्जनों किसानो़ं से जानकारी लेखपाल ने जुटाया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *