जनपद के थाना धानापुर क्षेत्र के बौरहवा बाबा के पास धानापुर कुसम्ही मार्ग पर खेत में 24 वर्षीय युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवक के शरीर खासकर चेहरे पर गंभीर चोट के निशान थे जिससे हत्या की आशंकानंक जताई जा रही है। शव की शिनाख्त इरफान हाशमी पुत्र मुमताज हाशमी निवासी धानापुर कस्बा के रूप में हुई है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। थानाध्यक्ष महेश सिंह ने बताया कि पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। मामले की जांच की जा रही है।