आज शाम चकिया पैलेस में खूब उड़ेंगे रंग गुलाल, होगा समाज के एकता की बात, कानपुर की मनमोहक झांकियां देख होंगे भावविभोर,14 वां भब्य होली मिलन समारोह होगा सम्पन्न…. आयेंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष, अंतिम तैयारियों में जुटे पदाधिकारी
चकिया, चंदौली।
आज शाम को नगर स्थित चकिया पैलेस ( आदित्य पुस्तकालय ) में अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा की चकिया ईकाई द्वारा आयोजित 14 वां होली मिलन समारोह शाम 6:00 बजे से आयोजित किया गया है। इस बार कानपुर के कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक झाकी प्रस्तुत किया जायेगा। गुलाब की पंखुड़ियों के बीच गुलाल लगाकर एक दूसरे को एकता का संदेश देते हुए शुभकामनाएं दिया जायेगा।
बता दें कि समाज द्वारा बड़े ही हर्षोल्लास के साथ समाज को एकजुट तथा शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए व सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य मे समाज के लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले इसलिए होली मिलन समारोह आयोजित किया जाता है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय मध्येशिय वैश्य सभा के मनोज मद्धेशिया, प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी पार्टी व्यापार सभा उत्तर प्रदेश के प्रदीप जायसवाल , जिलाध्यक्ष सोनभद्र प्रीतम गुप्ता , समाज के जिला अध्यक्ष चंदौली अजय कुमार गुप्त , जिला महामंत्री चंदौली हरेंद्र मद्धेशिया जिला कोषाध्यक्ष चंदौली संतोष मोदनवाल सहित अन्य अतिथियों का आगमन होगा।
इस दौरान अखिल भारतीय मध्येशिय वैश्य सभा के नगर अध्यक्ष सत्येंद्र मद्धेशिया ने बताया कि चकिया नगर ही नही बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों से भी समाज के सभी लोग एकजुट होते हैं। बड़े ही हर्षोल्लास के साथ यह कार्यक्रम को संचालित किया जाता है। समाज के लोगों का सहयोग मिलता रहा है।
अध्यक्ष ने यह भी बताया कि इस बार होली मिलन समारोह मे झांकी प्रस्तुती की जाएगी। जो लोगों को भाव विभोर करेंगी
वही सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से लोगों का मन मोह लिया जायेगा। होली मिलन समारोह में समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा तथा वही समाज के वृद्ध जनों का भी अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा द्वारा सम्मान किया जाएगा।
कार्यक्रम को सफल करने में समाज के सभी पदाधिकारी युद्ध स्तर पर जुटे हुए । जिला उपाध्यक्ष रघुनायक मद्धेशिया, मां साउंड के सुनील, अंकित मद्धेशिया, शिव जी मद्धेशिया, गणेश मद्धेशिया, नारायण मद्धेशिया, सूचना मंत्री अंकित मद्धेशिया सुबह से तक तैयारियों में जुटे हुए हैं।
Photo – फाइल