Friday, April 25, 2025
उत्तर-प्रदेशचंदौलीलोकसभा चुनाव 2024

चकिया में खूब उड़े रंग गुलाल, प्रतिभाओं को साहू गौरव रत्न किया गया सम्मानित…… बेटे बेटियों के शिक्षित होने से ही समाज का उत्थान होगा- BJP जिलाध्यक्ष सोनभद्र……विधायक, नगर पालिका अध्यक्ष जमनिया, चकिया चेयरमैन, पूर्व अधिशासी अभियंता ने किया शुभारंभ ……बेटे बेटियों के भेदभाव को जड़ से समाप्त करने की आवश्यकता, प्रस्तुति देख खूब बजी तालियां

समाज के महापुरुषों के बारे में जानकर ही समाज को एकजुट किया जा सकता हैं – नगर पालिका जमनियां अध्यक्ष जय प्रकाश गुप्ता 

रंग गुलाल के बीच साहू समाज ने मनाया होली मिलन समारोह 

प्रतिभाओं को साहू गौरव रत्न से किया गया सम्मान 

चकिया, चंदौली।

रविवार को नगर स्थित लक्ष्मी पैलेस में साहू समाज एवं साहू चौपल के संयुक्त तत्वावधान में होली मिलन समारोह व सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह का शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष सोनभद्र नंदलाल गुप्ता व पूर्व अधिशासी अभियंता गौरीशंकर गुप्ता, विधायक कैलाश आचार्य, गाजीपुर जनपद के नगर पालिका जमनियां के अध्यक्ष जय प्रकाश गुप्ता, चेयरमैन चकिया गौरव श्रीवास्तव, डाक्टर दिलीप गुप्ता, मंडल अध्यक्ष संदीप गुप्ता, डाक्टर नेहा गुप्ता सहित अन्य अतिथियों राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व करमादेवी के पुष्प व दीप प्रज्वलित करके किया।इस दौरान मुख्य अतथि एवं विधायक, चेयरमैन ने समाज के प्रतिभाओं को साहू चेतना रत्न सम्मानित किया गया। वही एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दिए। समाज के लड़कों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

समाज को सम्बोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष सोनभद्र ने कहा कि लोगों के संगठित होने से ही समाज में परिवर्तन आया था सकता है। अपने बेटे बेटियों को शिक्षित जरूर करें। तभी आपका समाज का उत्थान होगा। आप संकल्प लें कि आने वाले समय में सभी के सहयोग से गरीब बेटियों की शादी कराएंगे। बिमारी से ग्रस्ति समाज के व्यक्तियों का सहयोग करें। आज राजनैतिक क्षेत्र में भी हमारा समाज आगे बढ़ रहा हैं।

विधायक चकिया ने कहा कि समाज की एकता से आप हर क्षेत्र में आगे बढ़ सकते हैं। बेटे बेटियों में भेदभाव न करें। बेटियां हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही हैं। आज मां बाप का नाम रोशन करते हुए देश व विदेशों में अपना नाम रोशन कर रही है।

गाजीपुर जनपद के नगर पालिका जमनियां के अध्यक्ष ने कहा कि समाज के महापुरुषों के बारे में जानकर ही समाज को एकजुट किया जा सकता हैं । हमारे महापुरुष भामाशाह जी , राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, करमा देवी प्ररेणा स्तोत्र हैं। देश की आजादी में भी हमारा समाज चढ़ बढ़कर हिस्सा लिया है।

होली मिलन समारोह की अध्यक्षता करते हुए गौरी शंकर ने कहा कि बेटे बेटियों के बीच अंतर को जड़ से समाप्त करना ही सभी की प्राथमिकता होनी चाहिए। मुझे गर्व है कि मैं दो बेटियों का पिता हूं। आज दोनों डाक्टर बनकर समाज व देश की सेवा करेंगी ‌

समारोह के दौरान चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव, भाजपा नेता संतोष गुप्ता, जिला रोजगार अधिकारी गिरेश मंडल अध्यक्ष संदीप गुप्ता उर्फ आशु, डाक्टर दिलीप गुप्ता, डाक्टर नेहा गुप्ता, राजा राम साहू, शिक्षक अजय गुप्ता सहित अन्य ने लोगों को सम्बोधित किया । वहीं 12 विशिष्ट जनों को साहू रत्न से सम्मानित किया गया। वहीं सभासद ज्योति गुप्ता की प्ररेणा से दर्जनों लड़के लड़कियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी। गायक जितेन्द्र गुप्ता ने गीत प्रस्तुत कर लोगों को मनमुग्ध किया।

इस दौरान अनिल साहू, जिलाध्यक्ष साहू समाज मनोज साहू, आशीष गुप्ता, हरि लाल साहू, वाचस्पति साहू, प्रधान अरबिंद गुप्ता, प्रधान सुशीला गुप्ता, प्रधान प्रतिनिधि सत्य प्रकाश गुप्ता, राजन गुप्ता, अध्यक्ष साहू समाज सुदर्शन गुप्ता, जय प्रकाश गुप्ता, कोषाध्यक्ष रमेश गुप्ता, इंजी. शिवधनी गुप्ता, ईशान गुप्ता, आलोक गुप्ता, परितोष गुप्ता, विनोद गुप्ता, शिक्षक शैलेष गुप्ता , सुजीत गुप्ता, कमलेश गुप्ता, रमेश गुप्ता, शिवरतन गुप्ता, रमाशंकर गुप्ता, मनोज गुप्ता, सुरेन्द्र गुप्ता, राम गुप्ता, सभासद रवि गुप्ता,वेद प्रकाश गुप्ता, रुद्र प्रकाश गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, उमाशंकर गुप्ता, शम्भू गुप्ता, शिव गुप्ता सहित अन्य हजारों लोग मौजूद रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *