स्कूल में उर्दू प्रार्थना को लेकर हुए विवाद में बड़ा एक्शन, प्रिसिंपल और शिक्षक सस्पेंड
-
शिक्षक अजय कुमार सिंह ने आंती थाने में दर्ज कराई थी प्राथमिकी
-
दो दिन पूर्व दोनों आरोपित शिक्षकों का किया गया था तबादला
गया।
उर्दू में प्रार्थना के विवाद में मारपीट और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के मामले में गया जिले के कोंच प्रखंड अंतर्गत राजकीय मध्य विद्यालय जमालपुर की प्रभारी प्रधानाध्यापक साहिबा खातून एवं सहायक शिक्षक अजय कुमार को निलंबित कर दिया गया गया है।
जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ. ओमप्रकाश ने गुरुवार को यह आदेश जारी किया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि दोनों शिक्षकों ने सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया है। इस कारण दोनों को निलंबित किया है।
मामले के जांच पदाधिकारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कोंच अजय कुमार रमन एवं आंती थानाध्यक्ष की रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की गई है।उन्होंने बताया कि दो दिन पूर्व दोनों आरोपित शिक्षकों को दूसरे विद्यालय में स्थानांतरित किया गया था। जानकारी हो कि प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा हिंदी भाषी विद्यालय में उर्दू में प्रार्थना कराने का वीडियो सहायक शिक्षक ने बनाया था।
इसके बाद प्रभारी प्रधानाध्यापक के समर्थकों ने विद्यालय परिसर में सहायक शिक्षक की पिटाई कर दी थी। पिटाई के बाद सहायक शिक्षक ने आंती थाने में नौ लोगों को नामजद आरोपित बनाया था।
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि इसी बीच विद्यालय की एक छात्रा के अभिभावक ने सहायक शिक्षक पर छेड़खानी का आरोप लगा आंती थाने में शिकायत दर्ज करा दी। मामला धीरे-धीरे तूल पकड़ रहा था और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की जा रही थी।
अजय कुमार ने दी जानकारी
राजकीय मध्य विद्यालय, जमालपुर में पदस्थापित शिक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया था कि पूर्व से विद्यालय में हिंदी में चेतना सत्र और प्रार्थना होती थी।
फिलहाल स्नातक शिक्षिका शबिहा खातून मध्य विद्यालय, जमालपुर में पदस्थापित हैं। वह मध्य विद्यालय, आंती से स्थानांतरित होकर आई हैं। अभी स्कूल की प्रभारी प्रधानाध्यापिका हैं।
वे चेतना सत्र एवं प्रार्थना हिंदी की जगह उर्दू में कराती हैं। शनिवार की दोपहर क्लास लेने के बाद अजय कुमार स्कूल के बरामदे में बैठे थे।
इसी दौरान नौ लोग आए और उनका नाम पूछते हुए कहा कि शनिवार को प्रार्थना का वीडियो बनाए हैं? जवाब में उन्होंने कहा- हां। इतना बोलते ही उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट की गई।
इन्हें बनाया गया आरोपी
इस संबंध में आंती थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि शिक्षक अजय कुमार के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया है। इसमें जमालपुर निवासी मो. शोहराब, मो. जावेद, मो. ओबैद, मो. राशिद, मो. नन्हकू, मो. माजिद, मो. एहसान, मो. जिशान एवं मो. कैफ को आरोपित बनाया गया है।
Related posts:
शिक्षक-शिक्षिका का गंदा वाला वीडियो वायरल, टीचर्स डे के दिन स्कूल की छत पर लोगों ने आपत्तिजनक हालत म...
गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए फोटो लेकर गली.गली घूम रहा था युवक, गलती से लड़की के घरवालों से ही पूछ बैठ...
जीजा ने साली के साथ खेला डर्टी गेम, फेसबुक पर फर्जी अकाउंट बनाकर किया ये कांड, हैरान कर देगी वजह.......