Thursday, April 24, 2025
देश-विदेशनई दिल्ली

कश्मीर की लड़की पहुंची दिल्ली, रेलवे स्टेशन पर मिले युवक से रचाई शादी, दूल्हा देख घरवाले बेहोश

चूरू. जम्मू कश्मीर की एक युवती का राजस्थानी छोरे पर दिल आ गया. वह बर्फीली वादियों को छोड़कर अपने प्यार के लिए इस तप्त रेगिस्तानी इलाके में भी रहने को तैयार है. यह प्यार की कहानी है चूरू जिले के सरदारशहर के 27 वर्षीय रफीक खान और जम्मू कश्मीर की 24 वर्षीय रिजवाना अख्तर की. दोनों के बीच बातचीत सोशल मीडिया से शुरू हुई. दोस्ती प्यार में बदल गई और रिजवाना सब छोड़कर कश्मीर से दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंची, जहां उसे लेने उसका प्रेमी आ गया और फिर दोनों ने धूमधाम से शादी रचा ली.

लेकिन इस दौरान उनके घरवाले उनके बीच आ गए और रिजवाना को वापस घर ले गए. महीने भर की कानूनी लड़ाई और मशक्कत के बाद फिर से दोनों प्रेमी एक दूसरे के हो गए. रिजवाना ने बताया कि करीब आठ महीने पहले उसकी दोस्ती इंस्टाग्राम के जरिए सरदारशहर के रफीक खान से हुई. दोनों आपस में बात करने लगे और धीरे-धीरे एक दूसरे ने अपने प्यार का इजहार किया. आठ महीने तक फोन पर चली बातचीत के बाद दोनों ने अपने प्यार को मुकम्मल अंजाम तक पहुंचाने की ठान ली

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *