Thursday, April 24, 2025
बिहार

दरोगा बनते ही शादी से किया इंकार, दूसरी लड़की से करने जा रहा था विवाह, प्रेमिका पहुंची थाने, बोली-इसने मेरे साथ..

वैशाली/

 वैशाली जिला के बिदुपुर थाना में तैनात एक दरोगा को यौन उत्पीड़न के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार दरोगा को पुलिस ने सदर अस्पताल में मेडिकल के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. जमुई जिला निवासी महेश प्रसाद सिंह के पुत्र राहुल कुमार ने बताया कि उसका किसी लड़की से अफेयर था. लड़की ने महिला थाने में राहुल के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी. पुलिस ने दरोगा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

मिली जानकारी के अनुसार राहुल कुमार ने किसी विभागीय लड़की से करीब 6 महीने पहले कोर्ट मैरिज कर ली थी. वह हिंदू रीति रिवाज से फिर से मार्च महीने में शादी करने वाला था. इसकी जानकारी जब प्रेमिका को लगी तो वह थाने पहुंच गई.

क्या था पूरा मामला
जमुई निवासी राहुल कुमार का संपर्क बेगूसराय जिले की एक लड़की से हुआ था. जिसके बाद दोनों में प्रेम कहानी शुरू हो गई. बताया जाता है कि दरोगा उस समय पटना में रहकर दरोगा की तैयारी कर रहा था, उसी दौरान उसका लड़की के साथ अफेयर शुरू हुआ था. इसके बाद दरोगा दूसरी लड़की से शादी करने की तैयारी कर रहा था, जिसकी जानकारी बेगूसराय की लड़की को हो गई. वह हाजीपुर पहुंची और महिला थाने में एफआईआर दर्ज कराई. आरोप था कि दरोगा ने प्रेम-प्रसंग और शादी का झांसा देकर उसके साथ यौन शोषण किया/

जानकारी के अनुसार, दरोगा की शादी 3 मार्च को वैशाली जिले के भगवानपुर की एक लड़की से तय हुई थी. लेकिन जिस जिले में शादी होने वाली थी, उसी जिले की पुलिस ने दरोगा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. सदर 2 डीएसपी गोपाल मंडल ने बताया कि एक लड़की ने महिला थाने में आवेदन दिया था, जिसके आधार पर कार्रवाई करते हुए बिदुपुर थाने में तैनात सब-इंस्पेक्टर राहुल कुमार को यौन उत्पीड़न के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.

/

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *