होली की खुशियों के बीच पसरा मातम,चार लोगों की मौत, एक घायल
मिर्जापुर जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग मार्गों पर दो हादसों में चार लोगों की मौत हो गई। जबकि एक घायल हो गया। दुर्घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को एंबुलेंस और मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जुटी।
राजमार्ग 135 बामी पेट्रोल पंप के पास बाइक की आमने-सामने टक्कर में दोनों बाइक पर सवार चार लोग घायल हुए। घायल गगहरा कला निवासी लालजी (30), बृजलाल (28) और मिर्जापुर आवास विकास कॉलोनी के रणजीत (30) व मिर्जापुर कतवारू का पुरा के राजकुमार (50) को घायलावस्था में ट्रामा सेंटर मिर्जापुर भेजा गया। जहां चिकित्सक ने लालजी को मृत घोषित कर दिया। वहीं रणजीत की एंबुलेंस से ले जाते समय मौत हो गई। तीसरे घायल राजकुमार को वाराणसी ट्रेन ट्रामा सेंटर ले जाते समय मौत हो गई।
सी प्रकार लालगंज दीपनगर मार्ग पर लाली माटी गांव के डिवाइडर से टकराकर दूबार खुर्द निवासी अनिल (25) की मौत हो गई। थाना अध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
Related posts:
चकियाः कोरोना जांच केंद्र पर मतगणना एजेंट बनने वालों की उमड़ी भीड़, पुलिस पूरे दिन कराती रही गाइडलाइन ...
चकिया -आर्यन की प्रतिभा से गौरवान्वित हुआ सिल्वर बेल्स, बधाईयों का लगा तांता..…चेयरमैन व डायरेक्टर न...
बर्निंग ट्रेन होने से बची मालगाड़ी, आग का गोला बने दौड़ रही थी ट्रेन, गेटमैन ने देखी लपटें और फिर......