Friday, April 25, 2025
उत्तर-प्रदेश

पिता ने बेटे के सीने पर ताबड़तोड़ मारे चाकू, मौके पर मौत, होली पर खून से सना आंगन

बिजनौर /

नूरपुर थाना क्षेत्र के गांव धौलागढ़ में पिता ने बड़े बेटे राहुल बाल्मीकि (25) की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। लहूलुहान अवस्था में घायल को छोड़कर आरोपी मौके से भाग निकला। परिजन गंभीर हालत में घायल को निजी व सरकारी अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

क्षेत्र के गांव धौलागढ़ में होलिका दहन के बाद घर पहुंचे विनोद बाल्मीकि की किसी बात को लेकर अपने बेटे राहुल बाल्मीकि से बहस हो गई। दोनों के बीच खूब कहासुनी हुई। विनोद ने घर में रखा छुरा निकालकर राहुल के सीने पर ताबड़तोड़ वार कर मौत की नींद सुला दिया। होली पर्व पर रंग की जगह घर का आंगन खून से सराबोर हो गया।

सवेरा होते ही घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद एसपीआरए राम अर्ज, सीओ राजेश सोलंकी, थाना प्रभारी निरीक्षक रवेंद्र कुमार गांव पहुंचे। पीड़ित परिवार से घटना की जानकारी ली। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

घटना के कुछ समय बाद ही पुलिस ने आरोपी विनोद को गिरफ्तार कर लिया। गांव में पिता द्वारा बेटे की निर्मम हत्या का मामला चर्चा का विषय बना है। गौरतलब है कि गांव धौलागढ़ में गत 27 नबम्बर को भांजे ने मामा पवन यादव की हत्या कर दी थी। गत 29 दिसम्बर को सगे भाई ने ही मोहित सैनी की चाकू से गोदकर हत्या की वारदात को अंजाम दे डाला था। अब होली के अवसर पर गांव में पिता ने पुत्र की हत्या कर सनसनी मचा दी है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *