चकिया, चन्दौली। विधानसभा के ग्राम पंचायत सिकंदरपुर में रविवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के दिशा निर्देश पर आयोजित पीडीए जन चौपाल का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार एडवोकेट ने किया ।
इस दौरान पीडीए पर चर्चा किया गया। 2027 में एक बार फिर पीडीए अपना ताकत दिखाते हुए अखिलेश यादव जी को मुख्यमंत्री बनाया जायेगा।
सभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि भारतीय संविधान निर्माता डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर साहब जी द्वारा दिए गए संविधान के मौलिक अधिकार की रक्षा हेतु व दलितों शोषितों पिछड़ो अल्पसंख्यकों और सर्व समाज के गरीब वर्ग के हितों की रक्षा के लिए आगामी आने वाले 2027 में विधान सभा चुनाव में उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री माननीय अखिलेश यादव जी को बनाने के लिए अभी से गांव गांव कार्यकर्ता लग जाए।
समाजवादी पार्टी के विधानसभा महासचिव मुश्ताक अहमद ने कहा कि माननीय अखिलेश यादव जी से प्रदेश की जनता को उम्मीद है कि हमारा संविधान समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर भारतीय संविधान सुरक्षित रहेगा व जाति जनगणना के आधार पर संविधान में आरक्षण के मूल भूत आधार पर मेरा अधिकार मिलेगा । उत्तर प्रदेश की जनता जान चुकी है कि सर्व हित के मुद्दे से भारतीय जनता पार्टी की सरकार उत्तर प्रदेश में पूरी तरह से विफल है उत्तर प्रदेश की जनता आगामी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को उखाड़ फेंकना चाहती है।
इस कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष प्रभु नारायण यादव, पूर्व विधायक प्रतिनिधि अश्वनी सोनकर, वरिष्ठ सपा नेता महेंद्र राव, सदस्य दशरथ सोनकर, रामकृत एडवोकेट, वरिष्ठ समाजसेवी सुनील यादव, नीलम बियार, असद अली, गुड्डू पटेल, सूरज मौर्य, अभिषेक बहेलिया, विभूति नारायण यादव, मनोज यादव, युवा नेता सत्यम सोनकर, सलाम, क्रांतिकारी नेता जमील व भारी संख्या में सम्मानित क्षेत्रवासी मौजूद रहे। कार्यक्रम की सकुशल व्यवस्था सेक्टर प्रभारी विनोद सोनकर ने किया।