महाकुंभ मेले मे सेक्टर 22 के छतनाग में स्थित टेंट सिटी में बृहस्पतिवार को आग लग गई। देखते ही देखते दर्जन भर से अधिक टेंट जलकर राख हो गए। यहां पर 40 टेंट बनाए गए हैं। इसी तरह मेला क्षेत्र के सेक्टर 25 स्थित डोम सिटी में भी आग लग गई है।
महाकुंभ क्षेत्र के सेक्टर 25 स्थित अरैल के डोम सिटी में बृहस्पतिवार को आग लग गई। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मची रही। सूचना पाकर दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
पुलिस अफसर प्रमोद शर्मा ने बताया- टेंट में आग लगने की सूचना मिली थी। टीम मौके पर पहुंची। 15 टेंट में आग लगी थी। जिस पर काबू पा लिया गया। जहां आग लगी थी, वहां एक्सेस रूट पर नहीं था। इसलिए, टीम को पहुंचने में थोड़ी देरी हुई। हालात अब अंडर कंट्रोल है। कोई जनहानि नहीं हुई।
महाकुंभ में एक बार फिर गुरुवार की दोपहर भीषण आग लग गई। इससे एक दर्जन से ज्यादा टेंट जल गए हैं। इस बार आग छतनाग घाट नागेश्वर घाट सेक्टर 22 के पास टेंट सिटी में लगी है। झूसी की तरफ छतनाग के पास मेला के किनारे यह घाट है। प्राइवेट कंपनी की ओर से लगाए गए वैदिक टेंट सिटी में आग लगी है। अभी किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं। कई अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं। अभी आग का कारण नहीं पता चल सका है। वहीं, गुरुवार को ही डोम सिटी में भी आग लग गई है। यहां एक डोम आग लगने से जल गया है।
खबर विस्तार से
दोपहर में झूसी क्षेत्र में लगी थी आग
बता दें कि मौनी अमावस्या के अगले दिन गुरुवार को सेक्टर 22 छतनाग झुंसी में बनी टेंट सिटी में आग लग गई. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. टेंट सिटी के एक दर्जन से अधिक टेंट जलकर राख हो गए. गलीमत रही कि अग्निकांड में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. सूचना पाकर दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
शाम करीब साढ़े चार बजे लगी आग
वहीं, गुरुवार शाम को नैनी के अरैल स्थित मेला क्षेत्र के सेक्टर नंबर में बनी डोम सिटी में भीषण आग लग गई. बताया गया कि आग शाम करीब साढ़े चार बजे लगी तो वहां मौजूद श्रद्धालुओं में अफरातफरी मच गई. सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. कुछ ही देर बाद आग पर काबू पा लिया गया. हालांकि, तब तक कई डोम जलकर राख हो गए. अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। अधिकारियों ने आग पर तत्काल काबू पाया।