जब डीएम से ऑटो चालक ने की थी इच्छा मृत्यु की मांग, तब डीएम ने Republic Day पर बना दिया अतिथि……..सपने में भी ये नहीं सोचा था कि कभी जिलाधिकारी के बगल में ऐसे समारोह में अतिथि बनूंगा……9 को मिला आजादी, खुले में सांस ले सकेंगे।


कानपुर, लखनऊ। पूर्वांचल पोस्ट न्यूज
इच्छा मृत्यु मांगने पहुंचे आटो चालक को जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने रविवार को गणतंत्र दिवस समारोह में अतिथि बनाकर बगल में बैठाया। चालक बोला- सपने में भी ये नहीं सोचा था कि कभी जिलाधिकारी के बगल में ऐसे समारोह में अतिथि बनूंगा। ये यादगार व अविस्मरणीय क्षण हैं। हर आटो चालक, आम नागरिक इससे सबक लेकर जिंदगी में राष्ट्र के प्रति प्रेम, बदलाव में सहभागी बनने की दिशा में कदम बढ़ाना चाहिए ।