वाराणसी शहर में मौजूद सभी बोर्ड के आठवीं तक की कक्षाओं में अब पांच फरवरी तक के लिए ऑनलाइन पढ़ाई होगी। डीएम ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिए हैं। डीएम के आदेश के मुताबिक महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालु अब वाराणसी का रुख कर रहे हैं। बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते स्कूल आने वाले बच्चों को कोई परेशानी न हो इसको लेकर ऑनलाइन कक्षाएं चलाने का आदेश दिया गया है।
आदेश में कहा गया है कि श्रद्धालुओं के आने के चलते कई इलाकों में आवागमन बाधित हो रहा है, जिसके कारण सभी बोर्ड के स्कूलों में आठवीं तक की कक्षाओं को पांच फरवरी तक ऑनलाइन चलाया जाए। इससे स्कूल आने वाले बच्चों को जाम की समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा। बतादें कि महाकुम्भ से लौटने वालों आस्थावानों के सैलाब से शनिवार को विश्वनाथ धाम जाने वाली गलियां और सड़कें चोक हो गईं थीं। हालांकि पुलिस-प्रशासन ने इस स्थिति से निपटने के लिए व्यवस्था की थी, लेकिन भक्ति के रंग में रंगे लोगों की भीड़ से गोदौलिया, मैदागिन, लक्सा, अस्सी और बेनियाबाग मार्ग पर पैदल चलना दूभर हो गया था। विश्वनाथ मंदिर परिक्षेत्र में भीड़ की स्थिति यह थी कि सड़क का कोई हिस्सा खाली नहीं था।