चकिया – महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डाक्टर मिथिलेश ने वरिष्ठ प्राध्यापकों के साथ मनाया गया नेता जी की जयंती……. नेताजी के जीवन से त्याग, संघर्ष और सिद्धान्तों के प्रति समर्पण को
सावित्री बाई फुले राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती के उपलक्ष्य में पराक्रम दिवस का आयोजन महाविद्यालय के पाठ्येत्तर गतिविधि प्रकोष्ठ तथा एनएसएस के तत्वावधान में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत नेताजी सुभाषचंद्र बोस के तैलचित्र पर प्रभारी प्राचार्य डॉ. मिथिलेश सिंह एवं सभी प्राध्यापकों तथा छात्र छात्राओं द्वारा माल्यार्पण एवम पुष्पांजलि से हुआ।
ततपश्चात कार्यक्रम का संचालन कर रहे पाठ्येत्तर गतिविधि प्रकोष्ठ प्रभारी श्री विश्वप्रकाश शुक्ल द्वारा दिवस के महत्व से अवगत कराते हुये छात्रों से नेताजी की जीवन शैली एवम शिक्षा को आत्मसात करने का आग्रह किया एवम पराक्रम दिवस के अवसर पर छात्रों से नेताजी के जीवन से त्याग, संघर्ष और सिद्धान्तों के प्रति समर्पण को अपने जीवन मे धारण करने का आह्वान किया। कार्यक्रम का समापन अध्यक्षीय उद्बोधन के साथ किया गया।
इस कार्यक्रम में वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. सरवन कुमार यादव, रमाकांत गौड़, संतोष कुमार, डॉ. कलावती, डॉ. प्रियंका पटेल, पवन कुमार सिंह, डॉ. अमिता सिंह, शमशेर बहादुर, रोहित यादव, कार्यालय से समरजीत राकेश, देवेन्द्र बहादुर सिंह, सुरेन्द्र प्रसाद सिंह सहित छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।