चंदौली – अचानक पलटा, 5 की हुई मौत……4 को आई चोटें, पुलिस ने
मवेशियों से लदी पिकअप पलटी,पांच की मौत
धीना, चंदौली
थाना क्षेत्र के पसाई गांव में देर रात वध के लिए जा रहे मवेशियों से लदी पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। इससे पिकअप में सवार 5 मवेशियों का मौके पर मौत हो गई।वही चार मवेशियों को हल्की चोट के साथ बाल बाल बच गए।आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे तब तक पशु तस्कर वाहन छोड़कर फरार हो गया था।ग्राम प्रधान निधि खरवार की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर वाहन व मवेशियों को थाने लाकर अगली कार्रवाई में जुट गई।जबकि प्रधान प्रतिनिधि उमेश खरवार के नेतृत्व में मृत मवेशियों को दफनाने का काम किया गया।
पशु तस्कर 9 मवेशियों को पिकअप पर लादकर वध के लिए बिहार ले जा रहे थे।जबकि देर रात पसाई गांव के समीप वाहन तेज गति होने से मोड के समीप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई।सड़क किनारे घरों में सो रहे ग्रामीण किसी अनहोनी को लेकर चितिंत हो गए।
आवाज सुनकर ग्रामीण पिकअप के पास पहुंचे तो वाहन चालक पशु तस्कर फरार हो गया।ग्रामीणों ने घटना की जानकारी ग्राम प्रधान निधि खरवार को दिया।मौके पर 5 मवेशी की मौत हो गई।जबकि 4 मवेशियों को ग्राम प्रधान के नेतृत्व में चारा पानी दिया गया।
प्रधान निधि खरवार की सूचना पर चौकी प्रभारी कमालपुर सतीश प्रकाश मौके पर पहुंचकर प्रधान प्रतिनिधि उमेश खरवार के सहयोग से मृत मवेशियों को गड्ढा खुदवाकर दफन कराया।पुलिस पिकअप व मवेशियों को थाने लाकर कागजी कार्रवाई में जुट गई।
इस संबंध में धीना थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव ने बताया कि मवेशियों व वाहन को थाने लाकर अगली कार्रवाई की जा रही है।
Related posts:
शर्मनाक, मकान मालिक के बेटे ने हैवानियत की हदें पार की, ऐसे हाल में थी बेटी, देखकर कांप गया पिता.......
चंदौलीः प्रेमी हुआ गिरफ्तार, शादी से इंकार करने पर हुआ था दोनों के बीच......एक थप्पड़ मारने पर हो गया...
चकियाः इतने फरवरी तक है लास्ट डेट, जल्द करें, नहीं तो रह जायेंगे वंचित, नहीं चुन पायेंगे अपना, ज्वाइ...