Thursday, April 24, 2025
उत्तर-प्रदेशचंदौलीनई दिल्लीलोकसभा चुनाव 2024सोनभद्र

सांसद सोनभद्र बने ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ के लिए गठित संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के सदस्य ……. सपाइयों में खुशी की लहर, सपा सांसद धर्मेन्द्र यादव के साथ रखें सुझाव

सपा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर

चकिया, चंदौली।

बीते दिवस लोकसभा में सरकार द्वारा 

एक देश-एक चुनाव कराने का बिल पेश किया गया। जिसके बाद बिल पर विस्तृत चर्चा के लिए जेपीसी बनाया गया।  बनी जेपीसी में 31 से बढ़कर 39 हुई सदस्य संख्या संसद ने समिति गठन के प्रस्ताव को दी मंजूरी, लोकसभा के 27 और राज्यसभा के 12 सांसद समिति में किए गए शामिल। इस सूची में सभापति सी पी जोशी को बनाया गया। जिसमें सांसद प्रियंका गांधी, सांसद धमेंद्र यादव, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, संबित पात्रा सहित अन्य सांसद हैं।

समाजवादी पार्टी की ओर से आजमगढ़ सांसद धर्मेन्द्र यादव व सोनभद्र लोकसभा क्षेत्र के सांसद छोटे लाल खरवार को भेजा गया। 

इसकी खबर लगते ही सपा के नेताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। नेताओं ने सांसद को बधाई दिया। 

हालांकि समाजवादी पार्टी के मुखिया ने  सांसद अखिलेश यादव इस बिल के विपक्ष में है। सपा मानती है कि एक देश-एक चुनाव’ का फ़ैसला सच्चे लोकतंत्र के लिए घातक साबित होगा। ये देश के संघीय ढांचे पर भी एक बड़ी चोट करेगा। इससे क्षेत्रीय मुद्दों का महत्व ख़त्म हो जाएगा और जनता उन बड़े दिखावटी मुद्दों के मायाजाल मे फंसकर रह जाएगी, जिन तक उनकी पहुँच ही नहीं है। 

जेपीसी का सदस्य बनाकर जाने पर शनिवार को स्थानीय नगर में विधानसभा महासचिव मुश्ताक अहमद खान, पूर्व प्रमुख सुधाकर कुशवाहा, जिला पंचायत सदस्य दशरथ सोनकर, संजय पाठक,मुख्तार अहमद,अजय गुप्ता, कमलेश यादव, तहसीन खान, अरूण यादव, शमसेर यादव,तनवीर खान,गोलू खान, नौशाद अली, नसरुद्दीन, आदि नेताओं ने उपस्थित खुशी का जाहिर किया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *