घूस लेते रंगे हाथ पकड़े गए SDM कार्यालय के पेशकार समेत दो लोग, एंटी करप्शन टीम ने की कार्रवाई
मिर्जापुर ,लखनऊ। पूर्वांचल पोस्टन नेटवर्क
मिर्जापुर जिले में खतौनी में नाम चढ़ाने के लिए पैसा लेने के मामले में एंटी करप्शन की टीम ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित एसडीएम सदर कार्यालय से पेशकार समेत दो लोगों को रंगे हाथ पकड़ लिया और अपने साथ ले गई। इस कार्रवाई से पूरे परिसर में हड़कंप मच गया।
शिकायतकर्ता ने एंटी करप्शन टीम को बताया कि एसडीएम सदर कार्यालय में पेशकार द्वारा खतौनी में नाम चढ़वाने के नाम पर पैसा मांगा जा रहा है। बताया कि 10 हजार रुपये दे चुके हैं। तीन हजार रुपये और मांगा जा रहा है।
शिकायत की जांच पड़ताल करने के बाद एंटी करप्शन की टीम ने मंगलवार की दोपहर एसडीएम सदर कार्यलय से रंगे हाथ पैसा लेते पकड़ा। एंटी करप्शन की टीम पेशकार व एक आउटसाइडर को पड़कर शहर कोतवाली ले गई।