डीडीओ ने गांव के सेक्रेटरी व सोशल आडिट टीम को जारी किया नोटिस……….3 दिन के अंदर देना होगा
इलिया। चंदौली
जिला विकास अधिकारी डॉ सपना अवस्थी ने अतायस्तगंज गांव में सोशल ऑडिट की खानापूर्ति किए जाने के मामले में ग्राम विकास अधिकारी सहित सोशल आडिट टीम को कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए तीन दिन के अंदर साक्ष्य प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। डीडीओ के इस कार्रवाई के बाद सोशल आडिट टीम में हड़कंप मचा हुआ है।
शहाबगंज ब्लॉक के अतायस्तगंज, बरहुआ, बनरसिया, बनभीषमपुर ग्राम पंचायत में बीते 9 दिसंबर को सोशल ऑडिट होनी थी। आडिट के दौरान इन ग्राम सभाओं की खुली बैठक न करके टीम के सदस्य कुछ लोगों को बुलाकर सोशल ऑडिट की औपचारिकता पूरी कर दी। इतना ही नहीं बनरसिया तथा वनभीषमपुर गांव में पंचायत भवन के ताले तक नहीं खुले और सोशल ऑडिट पूरी कर ली गई।
जिसकी खबर समाचार पत्रों में 10 दिसंबर को प्रकाशित होने के बाद जिला प्रशासन ने मामले को संज्ञान में लिया, और जिला विकास अधिकारी डॉ सपना अवस्थी ने ग्राम पंचायत अधिकारी सहित सोशल ऑडिट टीम को कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए तीन दिन के अंदर साक्ष्य सहित आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। जिसकी प्रतिलिपि उत्तर प्रदेश के सोशल ऑडिट निदेशक, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी तथा खंड विकास अधिकारी को प्रेषित किया है।
Related posts:
शादी में मिठाई खाने से फूड पॉइजनिंग, 70 लोग हो गए बीमार, स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में ही कर रही इ...
चकियाः नवनिर्माणाधीन पंचायत भवन का कार्य ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने कराया शुरु, ग्रामीणों ने लिखित पत्र क...
रेलवे प्लेटफार्म के किनारे खड़े होकर ट्रेन आते झांकना भी अपराध, जानें. क्या है जुर्माने का प्राविधान...