चंदौली। मंगलवार को जिला पंचायत राज अधिकारी नीरज सिन्हा चकिया विकास खंड के भलुआ बिलौड़ी गांव का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गांव व स्कूल परिसर, सामुदायिक शौचालय को अंदर काफी गंदगी देख डीपीआरओ भड़क उठे। कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से गांव में तैनात सफाई कर्मी आदित्य नारायण को निलंबित कर दिया। निलम्बित सफाईकर्मी को सदर विकास खंड में सम्बद्ध कर दिया।
बता दें कि मंगलवार को जिला पंचायत राज अधिकारी ने भलुआ बिलौडी ग्राम पंचायत भलुआ बिलौडी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीपीआरओ को गांव ,
स्कूल परिसर, सामुदायिक शौचालय में व्याप्त गंदगी मिला। गंदगी देख डीपीआरओ भड़क उठे। काफी देर बाद गांव में तैनात सफाई कर्मी मौके पर उपस्थित हुआ। जब उससे पूछा गया तो बताया कि रोस्टर लगा है। उसी में ड्यूटी कर रहा था। जबकि सहायक विकास अधिकारी (पं०) एन डी तिवारी ने रिचेक किया गया तो बताया गया कि कोई रोस्टर नहीं लगा है।
जब कि सामुदायिक शौचालय, स्कूल परिसर एवं गांव के अन्दर काफी गन्दगी व्याप्त पायी गयी। जिससे स्पष्ट है कि सफाई कर्मी के द्वारा नियमित रूप से उपस्थित होकर साफ-सफाई का कार्य नहीं किया जाता है। इस क्रम में सफाई कर्मी को ग्राम में नियमित रूप से उपस्थित होकर साफ-सफाई का कार्य न करने, सामुदायिक शौचालय, स्कूल परिसर एवं गांव के अन्दर काफी गन्दगी व्याप्त रहने, अधोहस्ताक्षरी को गुमराह करने एवं आदेशों की अवहेलना करने के आरोप में अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रख्यापित करते हुए एतदद्वारा तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया जाता है। निलंबित सफाई कर्मी को विकास खण्ड सदर चन्दौली से सम्बद्ध किया ।
वहीं डीपीआरओ ने एडीओ पंचायत को निर्देश दिया कि तत्काल गांव में व्याप्त स्तर पर सफाई कराने के लिए रोस्टर लगाए।