चकिया CO ने पार्किंग के नाम पर स्टेट हाइवे पर आते जाते वाहनों से वसूली के पर कर्मचारी को भेजवाया थाने……….दो दिन पूर्व भी मुहम्मदाबाद से अहरौरा की जा रहे वाहन को रोकर वसूली करने पर भेजवाया थाने, EO ने कहा इस मामले में मुझे कोई जानकारी नहीं है
चकिया, चंदौली। शासन द्वारा नेशनल हाइवे, स्टेट हाइवे, नगर सीमा से वाहन जाने वालों सड़कों पर नगर निकाय आने जाने वालों वाहनों से वसूली करने पर रोक बहुत पहले लगा दिया हैं। इसी आदेश के क्रम में नगर पालिका मुगलसराय, नगर पंचायत चंदौली और नगर पंचायत सैयदराजा में वसूली नहीं किया जाता। लेकिन चकिया नगर पंचायत पार्किंग वसूली के नाम पर स्टेट हाइवे से होते हुए राजदरी, नौगढ़, मिर्जापुर, सोनभद्र, बनारस, मुगलसराय जाने व आने वाले वाहनों से वसूली करता हैं।
सूत्रों की मानें तो आज यानि मंगलवार को रामनगर टेंगरा मोड़ से चकिया होकर नौगढ़ मधुपुर जाने वाले स्टेट हाइवे 97 पर आने जाने वाले वाहनों से पार्किंग के नाम पर वसूली कर एक को पुलिस से पकड़वाकर पुलिस क्षेत्राधिकारी राजीव सिसौदिया ने थाने भेजवाया। सूत्रों की मानें तो सीओ चकिया ने 2 दिन पूर्व चंदौली, इलिया की तरफ से होते हुए मोहम्मदाबाद तिराहे से अहरौरा नौगढ़ जाने वाले वाहनों से पार्किंग के नाम पर वसूली कर डेली बेसिस कर्मचारी को पुलिस से पकड़वाकर भेजा थाने था।
बता दें कि पूर्व पुलिस क्षेत्राधिकारी रघुराज ने भी पार्किंग के नाम पर वसूली करने वाले को पकड़वाकर थाने भेजवाया था। जब इस सम्बन्ध में नगर पंचायत चकिया के अधिशासी अधिकारी संतोष चौधरी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।