चकियाः आयुष्मान भारत योजना के छह वर्ष हुए पूरे……अस्पतालों ने गरीब व कमजोर वर्ग के लोगों को मुफ्त में इलाज मुहैया कराया……
अब इलाज के लिए इधर उधर भटकना नहीं पड़ रहा है, मुफ्त हो रहा इलाज-विधायक
आयुष्मान भारत योजना के छह वर्ष पूरे होने पर आयोजित हुआ शिविर
स्वच्छता ही सेवा पखवारा के तहत हो रहे हैं स्वच्छता व चिकित्सा संबंधित काम
चकिया, चंदौली। आयुष्मान भारत योजना के 6 वर्ष पूर्ण होने व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर शासन द्वारा स्वच्छता ही सेवा पखवारा कार्यक्रम चलाया जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी के सहयोग व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चकिया के संयुक्त तत्वावधान में नगर स्थित गांधी पार्क परिसर में एक दिवसीय चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बढ़ चढ़कर 200 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराकर निशुल्क दवा प्राप्त किया। शिविर का उद्दघाटन विधायक कैलाश आचार्य, चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव, जिला महामंत्री उमाशंकर सिंह, प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. विकास सिन्हा व मंडल अध्यक्ष संतोष सिंह ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया।