Thursday, April 24, 2025
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकियाः आयुष्मान भारत योजना के छह वर्ष हुए पूरे……अस्पतालों ने गरीब व कमजोर वर्ग के लोगों को मुफ्त में इलाज मुहैया कराया……

अब इलाज के लिए इधर उधर भटकना नहीं पड़ रहा है, मुफ्त हो रहा इलाज-विधायक

आयुष्मान भारत योजना के छह वर्ष पूरे होने पर आयोजित हुआ शिविर

स्वच्छता ही सेवा पखवारा के तहत हो रहे हैं स्वच्छता व चिकित्सा संबंधित काम

चकिया, चंदौली। आयुष्मान भारत योजना के 6 वर्ष पूर्ण होने व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर शासन द्वारा स्वच्छता ही सेवा पखवारा कार्यक्रम चलाया जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी के सहयोग व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चकिया के संयुक्त तत्वावधान में नगर स्थित गांधी पार्क परिसर में एक दिवसीय चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बढ़ चढ़कर 200 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराकर निशुल्क दवा प्राप्त किया। शिविर का उद्दघाटन विधायक कैलाश आचार्य, चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव, जिला महामंत्री उमाशंकर सिंह, प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. विकास सिन्हा व मंडल अध्यक्ष संतोष सिंह ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया।

कार्यक्रम के दौरान विधायक ने कहा कि इस योजना के तहत देश के विभिन्न हिस्सों में स्थित अस्पतालों ने गरीब और कमजोर वर्ग के लोगों को मुफ्त में इलाज मुहैया कराया है। लाखों लोगों का इलाज किया है और उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की हैं। केंद्र व प्रदेश की सरकार गरीबों को कैसे अच्छी चिकित्सा सुविधा मिले इसके लिए हर संभव कदम उठा रही है। आज गरीबों को इलाज के लिए भटकना नहीं पड़ रहा है। आयुष्मान कार्ड से निशुल्क चिकित्सा सुविधा मिल रहा है। प्रधानमंत्री जी ने अपने घोषणा के दौरान अब 70 से अधिक बुजुर्गो को भी आयुष्मान कार्ड से जोड़ लिया है। अब उनका इलाज भी मुफ्त में होगा। स्वास्थ्य शिविर में विधायक ने ब्लड व सुगर जांच भी कराया।

वहीं चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने कहा कि यह योजना आर्थिक रुप से कमजोर और अशक्त परिवारों के लिए संजीवनी बनी है। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत उत्तर प्रदेश में पांच करोड़ 11 लाख से अधिक लोगों को गोल्डन कार्ड जारी किए गए हैं।

प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. विकास सिन्हा ने कहा कि आज गरीबों को बेहतर इलाज भी मिल रहा है और उनका स्वास्थ्य भी सुधर रहा है। इस दौरान शिविर में लोगों ने बढ चढ़कर भाग लिया। इस दौरान आये हुए लोगों को स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए उपचार किया गया।

इस दौरान डा. विनोद गुप्ता, सभासद रवि गुप्ता, रोहित गुप्ता, बादल सोनकर, केशरी नंदन, मिना विश्वकर्मा, राजकुमार जायसवाल, किसान नेता अभिषेक मिश्रा, डा. अंशुल सिंह, डा. विकास सिन्हा, डा. विनोद गुप्ता, डा. वंदना, आनंद मिश्रा, विनोद कुमार, रुद्र तिवारी, अंजू कुशुम समेत तमाम लोग मौजूद रहें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *