Friday, April 25, 2025
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकिया : आईशा ने जनपद को किया गौरवान्वित………. हुई गोल्ड मेडलिस्ट…..टाप टेन में 4 ने बनाया स्थान, महाविद्यालय ने बनाया इतिहास, बधाईयों का लगा तांता

इस बार आईना, महिमा, सीमा, श्रवण ने रचा इतिहास 

आईशा के गोल्ड मेडलिस्ट बने पर महाविद्यालय हुआ हर्षित

चकिया, चंदौली।

   शनिवार को स्थानीय सावित्री बाई फुले राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के इतिहास विभाग (मध्यकालीन एवम आधुनिक इतिहास) के चार छात्र – छात्राओं ने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी के द्वारा सत्र 2022-24 वर्ष की जारी टॉप 10 सूची में स्थान प्राप्त किया है। इस सूची में अपने महाविद्यालय के प्रथम स्थान आईशा ( गोल्ड मेडल) , तृतीय स्थान महिमा यादव, चतुर्थ स्थान सीमा एवम् दशम स्थान श्रवण कुमार सोनकर ने प्राप्त किया।

इस सूची में चार छात्र छात्राओं के स्थान प्राप्त करने के कारण महाविद्यालय परिवार में हर्ष और प्रसन्नता व्यक्त किया गया । इस परिणाम पर महाविद्यालय की प्राचार्य आदरणीय प्रो संगीता सिन्हा ने हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद और शुभकामनाएं प्रदान किया।

महाविद्यालय की प्राचार्य डाक्टर संगीत सिन्हा ने छात्रों से कहा कि आप लोगों ने महाविद्यालय का नाम रोशन किया। यह महाविद्यालय के लिए गौरव की बात है। वहीं इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ संतोष कुमार यादव ने कहा की मध्यकालीन एंव आधुनिक इतिहास विभाग के चार छात्र छात्राओं ने टॉप टेन के मेधा सूची में गोल्ड मेडल सहित स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया है। विगत छह वर्षो में तीन स्वर्ण पदक, तीन रजत पदक सहित इतिहास विभाग की लगभग दो दर्जन छात्र छात्राओं ने विश्व विद्यालय के मेधावी सूची में स्थान बनाया है। 

इतिहास विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर एवम् एनएसएस प्रभारी डॉ सुरेन्द्र कुमार सिंह ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि आप सभी की मेधावी सूची में शामिल होने की सफलता ही हमलोग की पूंजी है जो सदैव समृद्ध होता रहे है। आप सभी अपने परिश्रम से आगे भी सफलता प्राप्त कर सदैव प्रकाशमान होते रहिए यही हम सब की शुभकामना है। मेधावी सूची में शामिल छात्र छात्राओं ने कहा कि हम सभी की सफलता माता पिता और गुरुजनों के परिश्रम, मार्गदर्शन, सहयोग और आशीर्वाद का प्रतिफल है।

इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के सदस्य वरिष्ठ प्राध्यापक सरवन कुमार यादव रमाकांत गौड़, संतोष कुमार, डॉ कलावती, डॉ प्रियंका पटेल, डॉ मिथलेश कुमार सिंह, डॉ अमिता सिंह, डॉ शमशेर बहादुर, विश्व प्रकाश शुक्ल एवम् डॉ अंकिता सती सहित देवेन्द्र बहादुर सिंह, डॉ श्याम जन्म सोनकर सहित अनेक छात्र छात्राएं आदि उनके सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त किया एवम् उपस्थित लोगों ने मिठाई खिलाकर बच्चो के मनोबल को उत्साहित किया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *