चकिया : आईशा ने जनपद को किया गौरवान्वित………. हुई गोल्ड मेडलिस्ट…..टाप टेन में 4 ने बनाया स्थान, महाविद्यालय ने बनाया इतिहास, बधाईयों का लगा तांता
इस बार आईना, महिमा, सीमा, श्रवण ने रचा इतिहास
आईशा के गोल्ड मेडलिस्ट बने पर महाविद्यालय हुआ हर्षित
चकिया, चंदौली।
शनिवार को स्थानीय सावित्री बाई फुले राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के इतिहास विभाग (मध्यकालीन एवम आधुनिक इतिहास) के चार छात्र – छात्राओं ने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी के द्वारा सत्र 2022-24 वर्ष की जारी टॉप 10 सूची में स्थान प्राप्त किया है। इस सूची में अपने महाविद्यालय के प्रथम स्थान आईशा ( गोल्ड मेडल) , तृतीय स्थान महिमा यादव, चतुर्थ स्थान सीमा एवम् दशम स्थान श्रवण कुमार सोनकर ने प्राप्त किया।