उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान मेरठ सेक्टर की टीम ने नगर पालिका के जलकल विभाग के जेई (अवर अभियंता) को 2.30 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा है। जेई ने सरकारी नलकूपों का ठेका लेने वाले ठेकेदार से बिल पास करने के नाम पर 2.30 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी।
रिश्वत न देने पर ठेकेदार का ठेका निरस्त कराने की धमकी दी थी, जिसकी शिकायत ठेकेदार ने विजिलेंस टीम से की थी। मामले में जेई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।