चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के झांसी गांव के पास स्थित यर्थाथ नर्सिंग कालेज एंड पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर डॉ धनंजय सिंह के खिलाफ एक महिला ने गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया है। महिला ने आरोप लगाया है कि डॉ धनंजय सिंह ने उसकी लज्जा भंग की और उसे धमकी दी।
पुलिस को दिए गए तहरीर के अनुसार अलीनगर थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला 2015 से डॉ धनजय सिंह के कालेज में बतौर वार्डन और रीसैप्शनिस्ट पद पर कार्यरत थी। आरोप है कि डॉ धनंजय सिंह ने उसके साथ अनुचित हरकतें की और उसे लखनऊ ले जाने तथा आर्थिक लाभ का झांसा दिया।
इस पर पीड़िता ने कालेज छोड़ने का फैसला किया। जिसके बाद उसे धमकियों का सामना करना पड़ा। पीड़िता ने मामले में एडीजी पीयूष मोर्डिया को प्रार्थना पत्र दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए मामले में मुकदमा दर्ज करने का एसपी चंदौली को आदेश दिया। एडीजी के निर्देश पर सदर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने डॉ धनंजय सिंह के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 74, 352, 351 और 316 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। इस बाबत डॉ. धनंजय सिंह ने कहा कि आरोप निराधार है। यही नहीं डॉ धनजय सिंह ने उलटे महिला पर ही भ्रष्टाचार का आरोप लगा दिया।