शादीशुदा सिपाही ने धोखा दे महिला कांस्टेबल से की शादी, पति पर दुष्कर्म का आरोप
मुरादाबाद /
ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला कांस्टेबल से शादीशुदा सिपाही ने धोखा देकर शादी कर ली। पीड़िता ने आरोपी सिपाही, उसके भाई समेत नौ लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। उसने सिपाही पर दुष्कर्म करने और जेठ पर छेड़खानी करने का आरोप लगाया है।
क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि वह बुलंदशहर जिले के एक थाने में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत है। उसकी शादी अमरोहा जिले के नौगांवा सादात थाना क्षेत्र निवासी सिपाही से 24 फरवरी 2023 को हुई थी।


महिला के अनुसार उसका पति भी लखनऊ के किसी थाने में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत है। महिला का आरोप है कि वह 25 फरवरी 2023 को ससुराल में पहुंची तो पति और ससुराल वालों ने मायके से 10 लाख रुपये और कार लाने को कहा। मांग पूरी न होने पर उसे प्रताड़ित करने लगे।
महिला ने पति पर दुष्कर्म और जेठ पर छेड़खानी करने का आरोप लगाया। कहा कि ससुराल वालों ने गला दबाकर उसे मारने की भी कोशिश की। महिला का आरोप है कि उसका पति पहले से ही शादीशुदा है। उसने धोखा देकर उसके साथ शादी की है।
उसकी पहली पत्नी गर्भवती है। दहेज की मांग पूरी न होने पर उसके पति ने पहली पत्नी के साथ रहने की धमकी दी है। मायके में आकर भी आरोपी ने उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने महिला के पति, सास, ससुर, जेठ सहित नौ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
घर से नकदी-जेवर लेकर प्रेमी से भागी महिला
मझोला थाना क्षेत्र से एक महिला अपने घर से पांच लाख रुपये के जेवर और दो लाख रुपये की नकदी लेकर फरार हो गई। महिला के पति ने केस दर्ज कराया है। मझोला क्षेत्र निवासी युवक ने बताया कि उसकी शादी 20 अप्रैल 2022 को लाइनपार निवासी युवती के साथ हुई थी।
युवक का आरोप है कि शादी से पहले से उसकी पत्नी के संबंध संभल के असमोली थाना क्षेत्र निवासी युवक से थे। कुछ माह पहले पत्नी घर से पांच लाख रुपये के जेवर और दो लाख रुपये लेकर प्रेमी के साथ भाग गई थी।
युवक ने इस मामले की शिकायत पत्नी के पिता से की, तो पत्नी के प्रेमी समेत नौ लोग 11 जुलाई 2024 को उसके घर में घुस आए। आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। सीओ सिविल लाइंस अर्पित कपूर ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।
Related posts:
रची जा रही थी यहां के विधायक को मारने की साजिश, वायरल होते ही मचा हड़कंप, एक्शन में योगी की पुलिस......
सीएम योगी ने टीम.9 के साथ की बैठक, स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के निर्देश, बोले. समय से जारी ...
चकिया कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता,, हनुमान मंदिर के पास से एक तंमचा के साथ 3 को किया गिरफतार..…...