चकिया: DM से सभासद ने किया शिकायत…….आवास में अवैध रूप से लोगों ने किया है कब्जा, डीएम ने दिए जांच के आदेश
चकिया, चंदौली।
स्थानीय नगर पंचायत के वार्ड नं० 4 कबीर नगर में आई०एस०एस०डी०पी० योजना अन्तर्गत ने आवास की जांच कराकर अवैध रूप से कब्जा किये गये लोगों से खाली कराकर खाली हुए कमरे को नगर स्थित गायत्री मन्दिर गेट के पास रोड़ के दोनों किनारे बसे बेघर व जरूरज मन्द लोगों को आवास में स्थापित करने को लेकर सभासद केशरी नंदन ने सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी निखिल टी फूंडे को प्रार्थना पत्र दिया। जिसपर डीएम ने डूडा विभाग को जांच हेतु निर्देशित किया।