इस जिले में मिले तीन नर कंकाल, जांच में जुटी पुलिस…….CO व इंस्पेक्टर पहुंचे मौके पर , पोखरे के पास से, फोरेंसिक टीम ने
मऊ , लखनऊ। पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क
शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के परदहा के पास ताजोपुर स्थित पोखरी के पास रविवार को तीन नर कंकाल जमीन की सतह पर दबे हुए मिले। सूचना मिलने पर नगर क्षेत्राधिकारी, कोतवाल भी फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल में जुटे रहे।
गांव स्थित पोखरी के पास पिछले दो दिनों से नर कंकाल देखने के बाद अनेक तरह की चर्चाएं हो रही थी।
शनिवार की देर शाम को नर कंकाल का कुछ हिस्सा देखने के बाद लोगों ने यहां खोदाई कर जांच की मांग की। रविवार की सुबह को नगर क्षेत्राधिकार अंजनी कुमार पांडेय, शहर कोतवाल अनिल कुमार सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंच गए।
पुलिस और फोरेंसिक टीम के मौके पर पहुंचने के बाद वहां आसपास के लोगों की भीड़ भी जमा हो गई। स्थानीय लोगों का कहना था कि पोखरी में पहले पानी भरा हुआ था। अब पानी कम होने के बाद नर कंकाल मिट्टी से ऊपर आ गए हैं उसे देखने के बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी गई।
इस बाबत नगर क्षेत्राधिकारी अंजनी कुमार पांडेय ने बताया कि पुलिस और फॉरेंसिक टीम द्वारा मामले की जांच हो रही है, प्रथम दृष्टया नर कंकाल पुराने दिख रहे हैं। नर कंकाल की हड्डी टूटी हुई है। बताया कि लोगों से पूछताछ के बाद मिले अवशेष को जांच के लिए भेजा जाएगा।
Related posts:
देख पुलिस टीम पर किया फायर.......गोली लगते ही गिरा जमीन पर,, पहुंची भारी पुलिस बल...तंमचा और कारतूस
चकिया के 19 गांवों का आया एक साथ परिणाम....कहीं पूर्व प्रधान तो कहीं नये को मिला मौका, जाने कौन-कौन ...
चंदौलीः डीएम ने प्रत्येक विकास खंडों में स्थापित कराया कंट्रोल रुम, आप फोन लगाकर पा सकते हैं समस्या ...