Thursday, May 15, 2025
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चंदौली डीएम ने यहां के एडीओ पंचायत को चेतावनी के साथ नोटिस जारी करने का दिया निर्देश……..अगस्त तक लम्बित सभी जांच पूरा करें, सहयोग न करने वाले सेक्रेटरी को जारी करें नोटिस – डीएम,, यहां के BDO को कहा….

शौचालय निर्माण की प्रगति संतोषजनक न रहे पर एडीओ पंचायत धानापुर को चेतावनी के साथ स्पष्टीकरण जारी करने का निर्देश 

प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना में लाई जाय बेहतर प्रगति

सात से दस दिनों के भीतर जनपद के प्रत्येक अधिकारी सौ-सौ पौधरोपण कराए सुनिश्चित – जिलाधिकारी 

चंदौली।

शनिवार को जनपद मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे की अध्यक्षता में जिला स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेंट कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई । बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने शौचालय निर्माण की प्रगति संतोषजनक नहीं रहने पर एडीओ पंचायत धानापुर को चेतावनी के साथ स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। खंड विकास अधिकारी नियामताबाद द्वारा आवास की भूमि एवं छोटी-छोटी विवाद की वजह से आवास का कार्य अधिकांश लंबित रखने पर सख्त निर्देश देते हुए कहा कि कार्यों में सुधार लाते हुए बेहतर प्रगति सुनिश्चित किया जाए। आवास की लंबित प्रकरण पर जिलाधिकारी ने समस्त खंड विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि बेहतर प्रगति सुनिश्चित करते हुए अधूरे आवास का कार्य पुरी मानक के अनुरूप सुनिश्चित किया जाए। 

जिलाधिकारी ने कहा कि निर्माणाधीन एवं नव निर्मित होने वाले पंचायत भवन निर्माण में अपेक्षित प्रगति लाते हुए जनपद के समस्त ग्राम पंचायत को पंचायत भवन बनाने की कार्रवाई अतिशीघ्र सुनिश्चित किया जाए।  

जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि जिन ग्राम पंचायत में पंचायत मित्र की तैनाती की गई है उन्हें प्रतिदिन पंचायत भवन में बैठना सुनिश्चित कराया जाय एवं ग्रामीण की जन समस्याओं को सुलझाने में संबंधित अधिकारी पंचायत भवन पर निर्धारित दिवस पर बैठकर समस्याओं का समाधान ग्रामीण स्तर पर बेहतर ढंग से सुनिश्चित करें। साथ ही सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं पीएम किसान योजना, पीएम फसल बीमा योजना, वृद्धा, निराश्रित, दिव्यांग पेंशन, खतौनी, जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, आयुष्मान योजना एवं अन्य योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। 

जिलाधिकारी ने सभी खंड विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि बारिश के मौसम की दृष्टिगत सभी गौशालाओं का दो दिवस के अंदर मूलभूत व्यवस्थाओं को देखते हुए रिपोर्ट से अवगत कारण साथ ही वहां पर कीचड़ एवं अन्य बारिश के वजह से पशुओं को दिक्कत ना हो इसके लिए खास ध्यान रखने के निर्देश संबंधित को दिया। साथ ही उन्होंने ग्राम पंचायत में लगे हैंडपंपों की जांच करने के लिए कहां जो की बारिश के मौसम में गंदा पानी दे रहा हो उसे तत्काल आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें। 

जिलाधिकारी ने जनपद स्तर तहसील स्तर एवं ब्लॉक स्तर के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आइजीआरएस पोर्टल की प्रतिदिन समीक्षा करें एवं रजिस्टर मेंटेन करते हुए शिकायत करता से वार्ता अवश्य कर ले। 

बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी एस एन श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डीसी मनरेगा पीडी डीआरडीए उपनिदेशक कृषि भीमसेन , जिला पंचायत राज अधिकारी नीरज सिन्हा, जिला कृषि अधिकारी , डीसी एनआरएलएम, तहसीलदार खंड विकास अधिकारी एडीओ पंचायत सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *