चंदौली। जिला पंचायत राज अधिकारी नीरज सिन्हा ने शुक्रवार को लापरवाही बरतने के आरोप में दो सफाई कर्मचारियों को निलंबित कर दिया। सफाई कर्मचारी प्रवीण कुमार सदर ब्लाक के हथियानी गांव में तैनात थे, जो महीनों से बगैर सूचना के गायब चल रहे थे। शिकायत के बाद डीपीआरओ ने एक्शन लेते हुए निलंबित कर दिया। वहीं संजय कुमार सफाई कर्मचारी सदर ब्लाक के धरौली गांव में तैनात। जिनको लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया।
बतादें कि सदर ब्लाक के हथियानी गांव में तैनात सफाई कर्मचारी प्रवीण कुमार व धरौली गांव में तैनात सफाई कर्मचारी संजय कुमार महीनों से बगैर सूचना के ही गायब चल रहे थे। जिससे गांव में गंदगी का अंबार लग चुका था। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने डीपीआरओ नीरज सिन्हा से किया। डीपीआरओ ने मामले को संज्ञान में लेते हुए गांव का जांच कराया। जहां पर दोनों सफाई कर्मचारी मौके से गायब मिले। इन सफाई कर्मचारियों के मोबाइल नंबर पर संपर्क किया गया तो दोनों का मोबाइल स्विच ऑफ रहा। जिसके उपरांत डीपीआरओ ने दोनों सफाई कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया। वहीं निलंबन अवधि में दोनों सफाई कर्मचारी सदर ब्लॉक से संबंधित होकर कार्य करेंगे।