Thursday, May 15, 2025
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकिया में हुआ यहां हादसा, युवक की हुई मौत, महिला हुई घायल…… सूचना मिलते ही परिजनों में मचा कोहराम…..चकिया से घर जाते समय हुआ घटना, मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर व चौकी इंचार्ज, भारी फोर्स

सैदूपुर, चंदौली। चकिया थाना के अंतर्गत पीतपुर में गुरुवार को पिकअप व बाइक की टक्कर होने से बाइक चालक मुबारकपुर ( मगही ) निवासी सरफराज उम्र लगभग 32 वर्ष की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई।

मिली जानकारी के अनुसार मुबारकपुर मगही निवासी मुमताज अली के छः पुत्र थे। जिसमे सरफराज सबसे बड़ा पुत्र था। सरफराज किसी कार्य से चकिया गया था । घर वापसी समय सरफराज अपनी पत्नी नाजमा को बाइक से लेकर आ रहा था पीतपुर गड़िया नारे बाबा के पहले हल्की मोड़ पर सामने से आ रही पिकअप और बाइक की आमने सामने टक्कर हो गई जिसमेंं बाइक चालक सरफराज की मौके पर ही मौत हो गई । वहीं पत्नी नजमा को भी चोटे आई । जोरदार टक्कर होने के कारण पिकअप भी वही सड़क किनारे पलट गई। सरफराज की मौत की सूचना सुनते ही घर में कोहराम मच गया। स्थानीय लोगो द्वारा तुरंत प्रशासन को सूचना दिया गया । 

चकिया थाना अध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति प्रशासन के साथ मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही में लग गए। पिकअप एवं बाइक को प्रशासन टोचन कर थाने ले गई। उपस्थित चकिया थाना अध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति, रामपुर चौकी इंचार्ज अभिनव कुमार गुप्ता, शिकारगंज चौकी इंचार्ज अवध विहारी, अरुण गिरी, अनिल सरोज, ग्राम प्रधान मुबारकपुर असगर अली इत्यादि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *